बीते महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो हुंडई क्रेटा पिछले महीने बिक्री में टॉप पोजीशन पर रही। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने कुल 15,276 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस नौवें नंबर पर रही। इस दौरान सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) ने सिर्फ 127 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि फ्रांसीसी दिग्गजकर निर्माता कंपनी लगातार बिक्री में कमी को देखते हुए कई कदम उठा रही है। आइए जानते हैं कंपनी की प्लानिंग, एसयूवी की कीमत और इसके खास फीचर्स के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
बता दें कि यह एसयूवी भारत में 5-सीटर और 7-सीटर कंफीग्रेशन में उपलब्ध है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में C3 हैचबैक वाला 1.2 लाइटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जबकि इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिलीमीटर है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 13.85 लाख रुपये तक जाती है।
खत्म हुआ लंबा इंतजार, चंद घंटों बाद लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा N लाइन कार
10.25-इंच टचस्क्रीन से लैस है एसयूवी
दूसरी ओर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के केबिन में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बिक्री बढ़ाने कंपनी करने जा रही बड़ा बदलाव
बता दें कि फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी पॉपुलर C3 और C3 एयरक्रॉस में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। दरअसल, लॉन्च होने के बाद इन मॉडलों की बिक्री में कंपनी को सफलता नहीं मिल पाई है। इसका बड़ा कारण लिमिटेड डीलर नेटवर्क और फीचर लिस्ट में कमी मानी जा रही है। हालांकि, कंपनी इसमें बड़े बदलाव और फीचर अपग्रेड करने जा रही है।