‘सारेगामा’ की पहली फीमेल जज, जो जिंगल गाकर हुई थी मशहूर, दुनिया भर में किया है परफॉर्म

Last Updated:

Bollywood Singer Life Story: रियलिटी शो ‘सारेगामा’ की पहली फीमेल जज और सिंगर आज 17 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने ‘पास आओ ना’ जिंगल से मशहूर होने के बाद बॉलीवुड के कई हिट गाने गाए थे. पहचाना?

'सारेगामा' की पहली फीमेल जज, जो जिंगल गाकर हुई थी मशहूर

सिंगर का विवादों से भी रहा नाता. (फोटो साभार: Instagram@sonamohapatra)

हाइलाइट्स

  • सोना मोहपात्रा ‘सारेगामा’ की पहली फीमेल जज बनीं.
  • ‘पास आओ ना’ जिंगल से सोना को मिली लोकप्रियता.
  • सोना ने दुनिया भर में परफॉर्म किया और कई हिट गाने गाए.
नई दिल्ली: हम जिस शख्सियत की बात कर रहे हैं, उन्हें मशहूर रियलिटी शो ‘सारेगामा’ की पहली फीमेल जज बनने का सौभाग्य मिला था. उन्हें शुरू में लोकप्रियता किसी गाने से नहीं, बल्कि एक टीवी कमर्शियल का जिंगल ‘पास आओ ना’ गाकर मिली थी, जिसे कई भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया था. वह विज्ञापन 13 देशों में लगातार 4 साल तक प्रसारित हुआ था.

हम बेबाक सिंगर सोना मोहपात्रा के बारे में बात कर रहे हैं, जो आज 17 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मैंने पास आओ ना रिलीज किया, तो मैंने सोचा नहीं था कि यह इतना मशहूर हो जाएगा. मैं बहुत खुश हूं कि यह टीवी कमर्शियल का हिस्सा बना, क्योंकि दुनिया भर के ज्यादा लोगों तक पहुंचा. नहीं सोचा था कि मैं इसे 30 अलग-अलग भाषाओं में गाऊंगी.’

दुनिया भर में किया परफॉर्म
सिंगर सोना ने 2007 में अपने डेब्यू एल्बम ‘सोना’ रिलीज किया था. उन्होंने बॉलीवुड में 2006 की फिल्म ‘फैमिली’ के गाने से की थी. फिल्म ‘देल्ली बेली’ का गाना ‘बेदर्दी राजा’ सोना मोहपात्रा के बेहतरीन गानों में से एक है, जिससे उनके करियर को बड़ी उछाल मिली. ओडिशा के कटक से ताल्लुक रखने वाली सिंगर ने दुनिया भर में परफॉर्म किया है. आज उनके नाम कई बॉलीवुड गाने, विज्ञापन, म्यूजिक वीडियो और सिंगल्स हैं, लेकिन वे अपने बयानों की वजह से विवादों से भी घिरी रहीं.

बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाए यादगार गाने
सोना ने फिल्म ‘जंबो’ का गाना ‘छाई मदहोशियां’ सोनू निगम के साथ गाया था. 2010 की रोमांटिक फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में गाना ‘बहारा’ श्रेया घोषाल के साथ गाया था. इसे इमरान और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने में लोक धुनों का इस्तेमाल हुआ है. आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’ का गाना ‘जिया लगे ना’ भी सोना मोहपात्रा ने गाया है. फिल्म ‘फुकरे’ का गाना ‘अंबरसरिया’ भी सोना के गाए बेहतरीन गानों में से एक है.

राम संपत को बनाया जीवनसाथी
सोना मोहपात्रा के निजी जीवन की बात करें, तो उन्होंने संगीतकार राम संपत से शादी की थी. सोना ने एक बेबाक बातचीत में कहा था, ‘राम से मिलना मेरे जीवन का एक अहम मोड़ था. हम दोनों अपने काम से एक-दूसरे की क्षमताओं को कंप्लीट करते हैं और मुझे लगता है कि महान साझेदारियां करियर को आगे बढ़ाती हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि उन्होंने मेरे लिए जो रचनाएं बनाई हैं, वे मेरे लिए खास तौर पर बनाई गई हैं और यकीनन मेरा बेस्ट सामने लाती हैं.’

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘सारेगामा’ की पहली फीमेल जज, जो जिंगल गाकर हुई थी मशहूर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *