सामने आई हुंडई क्रेटा ईवी की पहली फुल फोटो, लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा टाटा नेक्सन ईवी? ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस

इस साल जनवरी 2024 में मिड साइज एसयूवी क्रेटा को अपडेटेड वैरिएंट मिला था। वहीं, अब भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन प्रेमियों के लिए बहुत जल्द हुंडई क्रेटा ईवी भी मार्केट में तहलका मचाने आ रही है। हुंडई क्रेटा ईवी का एक फ्रेश स्पाई शॉट दक्षिण कोरिया के जंगल से सामने आया है। इसमें हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) का टेस्टिंग म्यूल देखा जा सकता है। इससे इलेक्ट्रिक एसयूवी के संभावित डिजाइन एलीमेंट के बारे में पता चलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

फिर से नंबर-1 बनी हीरो की ये बाइक, नंबर-2 के इस स्कूटर ने सबको चौंकाया

अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी के नए स्पाई शॉट से पता चलता है कि एसयूवी को फ्रंट प्रोफाइल की पूरी चौड़ाई में एक समान एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) मिलती है। साथ ही ऐसा लग रहा है कि कार में क्रेटा के ICE वैरिएंट के समान एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप समेत स्टाइलिंग एलीमेंट होंगे, जो वर्तमान में भारत में बिक्री पर है। हालांकि, एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते, इसमें नए लॉन्च किए गए क्रेटा फेसलिफ्ट में दिखाई देने वाले रेगुलर रेडिएटर ग्रिल के बजाय एक बंद पैनल का फीचर मिलता है।

स्पाई शॉट से यह भी पता चलता है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा में 17 इंच के एयरो-एलीमेंट वाले अलॉय व्हील हैं, जो खास रूप से ईवी के लिए हैं और ICE वैरिएंट की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव है।

हुंडई क्रेटा ईवी के रिपोज्ड ब्रांड लॉग, फ्रंट-फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही इसमें बदलाव किए गए रेडिएटर ग्रिल के साथ एक स्मूथ बम्पर भी होगा। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में साइड और रियर प्रोफाइल में भी डिजाइन में बदलाव होंगे।

क्रेटा ईवी के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा ईवी में ईवी-बेस्ड यूजर इंटरफेस के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ग्राफिक्स के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड सेंटर कंसोल से लैस होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS सुइट भी होगा। फ्रंट कैमरा फ्रंट प्रोफाइल के सेंटर में दिखाई देती है।

450 किमी. की रेंज

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की खासियत के बारे में चुप्पी साधे हुए है। हालांकि, उम्मीद है कि यह 55-60 kWh बैटरी पैक की बदौलत एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर की रेंज पेश करेगी।

किया कर रही 2 अफॉर्डेबल EV लॉन्च करने की तैयारी, देखें डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *