सामने आई टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की ऑन-रोड कीमतें, ये रही भारत के टॉप-10 शहरों की प्राइस लिस्ट

टाटा मोटर्स के डार्क एडिशन पोर्टफोलियो में हाल ही में नेक्सन ईवी शामिल हुई है। केवल एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ उपलब्ध एसयूवी का यह खास वैरिएंट नेक्सन ईवी लाइनअप के टॉप पर स्थित है। अगर आप इस ईवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके का की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर भारत के टॉप-10 शहरों में नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की ऑन-रोड कीमतें बताने जा रहे हैं। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 465 किमी. की रेंज देती है। यह केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है।

मची लूट! लॉन्च होने के 24 घंटे में इस इलेक्ट्रिक कार को 200 लोगों ने किया बुक

शहर ऑन-रोड प्राइस
मुंबई Rs. 20.67 lakh
दिल्ली Rs. 20.71 lakh
चेन्नई Rs. 20.68 lakh
कोलकाता Rs. 20.67 lakh
बैंगलोर Rs. 20.68 lakh
हैदराबाद Rs. 23.39 lakh
अहमदाबाद Rs. 21.83 lakh
पुणे Rs. 20.67 lakh
कोच्चि Rs. 20.65 lakh
चंदीगढ़ Rs. 20.65 lakh

नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव ऑल-ब्लैक ओबेरॉन एक्सटीरियर शेड हैं। एसयूवी के इंटीरियर हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ बैजिंग के साथ ब्लैक थीम में मिलती है। इसके अलावा इसमें वे सभी फीचर्स मिलते रहेंगे, जो एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज वैरिएंट के साथ आते हैं।

ईवी के स्पेसिफिकेशन

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) डार्क एडिशन को चलाने वाला एक 40.5kWh बैटरी पैक है, जो मोटर को 465 किमी. तक की दावा की गई रेंज के साथ 143bhp और 215Nm टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। 7.2kW AC चार्जर के इस्तेमाल से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 6 घंटे में 10-100 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

11 मार्च को लॉन्च से पहले ही सामने आई नई क्रेटा इंटीरियर की फोटो और डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *