साउथ की वो 5 TV सीरीज, सस्पेंस, खौफ और कॉमेडी का मिलेगा जबरदस्त डोज, हिंदी में भी हैं मौजूद

03

Dhootha-2024-03-edbb5a840416c5a22af89c7efde4d034

Dhootha: धूता विक्रम कुमार द्वारा निर्मित और निर्देशित एक भारतीय तेलुगु भाषा की हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है. इसमें नागा चैतन्य, पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई, ज्ञानेश्वरी कंद्रेगुला, अनीश कुरुविला, थारुन भास्कर, रोहिणी, तनिकेला भरणी, प्रिया भवानी शंकर और पसुपति प्राथमिक भूमिकाओं में हैं. सीरीज का प्रीमियर 1 दिसंबर 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ है. इसे आप तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देख सकते हैं. इस सीरीज के लिए नागा चैतन्य के अभिनय को सराहा जा रहा है. Dhootha: धूता विक्रम कुमार द्वारा निर्मित और निर्देशित एक भारतीय तेलुगु भाषा की हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है. इसमें नागा चैतन्य, पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई, ज्ञानेश्वरी कंद्रेगुला, अनीश कुरुविला, थारुन भास्कर, रोहिणी, तनिकेला भरणी, प्रिया भवानी शंकर और पसुपति प्राथमिक भूमिकाओं में हैं. सीरीज का प्रीमियर 1 दिसंबर 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ है. इसे आप तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देख सकते हैं. इस सीरीज के लिए नागा चैतन्य के अभिनय को सराहा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *