सस्ती सोनेट के बाद ये SUV भी हो गई महंगी, नई कीमतें बजट बिगाड़ देंगी! अब जेब में इतने रुपए ज्यादा रखने पड़ेंगे

किआ इंडिया ने 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीतमों में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद उसकी पॉपुलर SUV सेल्टोस को खरीदने के लिए 65,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने सेल्टोस के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल की कीमतों बढ़ोतरी की है। पेट्रोल मॉडल पर मैक्सिमम 56,000 रुपए और डीजल पर 65,000 रुपए बढ़ाए हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने इसकी कीमत में 3.55% तक बढ़ोतरी की है। हम यहां आपको सेल्टोस के 26 वैरिएंट की कीमतें बता रहे हैं। बता दें कि कंपनी सोनेट की कीमतें भी बढ़ा चुकी है।

किआ सेल्टोस पेट्रोल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर हाइक %
HTE 10.9 10.9 0 0
HTK 12.24 12.1 14,000 1.16
HTK+ MT 14.06 13.5 56,000 4.15
HTK+ Turbo IMT 15.45 15 45,000 3
HTX 15.3 15.2 10,000 0.66
HTX+ Turbo IMT 18.73 18.3 43,000 2.35
HTK+ IVT 15.42
HTX IVT 16.72 16.6 12,000 0.72 9
HTX+ Turbo DCT 19.73 19.2 53,000 2.76
GTX+ S Turbo DCT 19.4 19.4 0 0
X-Line S Turbo DCT 19.65 19.6 5,000 0.26
GTX+ Turbo DCT 20 20 0 0
X-Line Turbo DCT 20.35 20.3 5,000 0.25
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

बात करें सेल्टोस के पेट्रोल मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए ही रहेगी। कंपनी ने इसकी कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया है। वहीं, HTK+ IVT का नया वैरिएंट शामिल किया है। सेल्टोस पेट्रोल के टॉप वैरिएंट X-Line Turbo DCT में सबसे कम 5,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.35 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 20.30 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 56,000 रुपए HTK+ MT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 14.06 रुपए थी, जो अब बढ़कर 13.50 रुपए हो गई है।

इस कंपनी की सबसे सस्ती SUV अब हो गई महंगी, यहां देखें सभी वैरिएंट की नई कीमतें

किआ सेल्टोस पेट्रोल कीमतें अप्रैल 2024
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर हाइक %
HTE 12.35 12 35,000 2.92
HTK 13.68 13.6 8,000 0.59
HTK+ 15.55 15 55,000 3.67
HTX 16.8 16.7 10,000 0.6
HTX IMT 17 16.7 30,000 1.8
HTX+ 18.7 18.28 42,000 2.3
HTX+ IMT 18.95 18.3 65,000 3.55
HTK+ AT 16.92
HTX AT 18.22 18.2 2,000 0.11
GTX+ S AT 19.4 19.4 0 0
X-Line S AT 19.65 19.6 5,000 0.26
GTX+ AT 20 20 0 0
X-Line AT 20.35 20.3 5,000 0.25
सभी कीमतें एक्स-शोरूम और लाख रुपए में हैं।

अब बात करें सेल्टोस के डीजस मॉडल की तो इसके बेस वैरिएंट HTE की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.35 लाख रुपए हो गई है। ये पहले 12.00 लाख रुपए थी। वहीं, HTK+ AT का नया वैरिएंट शामिल किया है। सेल्टोस डीजल के HTX AT वैरिएंट में सबसे कम 2,000 रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.22 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.20 रुपए हो गई है। वहीं, सबसे ज्यादा 65,000 रुपए HTX+ IMT वैरिएंट पर बढ़ाए गए हैं। पहले इसकी कीमत 18.95 रुपए थी, जो अब बढ़कर 18.30 रुपए हो गई है।

मारुति शोरूम पर जाकर तुरंत खरीद लो ये छोटी SUV, डिस्काउंट सुनकर उछल पड़ेंगे!

किआ सेल्टोस के इंजन ऑप्शन
इस SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 Hp का पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 Hp का पावर के साथ 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *