Salman Khan News: अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं. इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं.
मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पिछले वर्ष मार्च में अभिनेता के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
नेता आनंद दुबे ने घटना पर दी प्रतिक्रिया
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका वीडियो न्यूज एंजेसी एएनआई ने पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, ”चाहे सलमान खान हो या कोई आम आदमी, कोई भी अब मुंबई और महाराष्ट्र में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. आपने देखा कि पिछले दिनों मुंबई में गोलीबारी हुई थी और डोंबिवली में एक विधायक पर फायरिंग हुई. आज सुबह-सुबह सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हो गई. ये कैसी कानून व्यवस्था है. गृह मंत्री, मुख्यमंत्री जी आप कहां हैं. अगर सलमान खान जैसे हाई प्रोफाइल, हाई सुरक्षा में जो कवर है, वो लोग सुरक्षित नहीं है तो, उनके घर के आस-पास गोलीबारी हो रही है तो इसका मतलब अपराधियों को किसी बात का डर नहीं. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और वो भी मुंबई शहर में, बेखौफ घूम रहे हैं. इस मामले में मंत्री और गृह मंत्री को को संज्ञान लेना चाहिए.”