सब्जी नहीं…ये है खूबसूरती का खजाना, दाग-धब्बे व झाइयां हो जाएंगे गायब, ब्यूटी एक्टपर्ट ने दिए टिप्स

शिखा श्रेया/रांची:- कई बार चेहरे में दाग धब्बे होते हैं, तो लड़कियों का कॉन्फिडेंस खत्म हो जाता है. हजारों रुपए का सीरम भी इनका उपाय नहीं कर पाता. लेकिन अगर आप किचन में रखे टमाटर का उपयोग करना सही से जान गए, तो चेहरे का दाग धब्बा 1 महीने में ही छू-मंतर हो जाएगा और आपको ओरिजिनल स्किन यानी फ्लालेस स्किन फिर से मिलेगा.

झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित लेडीज ब्यूटी पार्लर की एक्सपर्ट शुष्मा (40 साल से अधिक अनुभव) ने लोकल 18 को बताया कि टमाटर में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.यही कारण है कि यह चेहरे से दाग हटाने का काम करता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो चेहरे से झाइयां व फाइन लाइंस को कम करता है.

ऐसे लगाएं चेहरे पर टमाटर का पेस्ट
• ब्यूटी एक्सपर्ट सुषमा ने Local 18 को आगे बताया कि टमाटर को सबसे पहले मिक्सी में अच्छे से पीस लें और पेस्ट में थोड़ा सा शहद और एलोवेरा जेल मिला लें. चेहरे में लगाकर कम से कम आधा घंटा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें. हफ्ते में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें.

• टमाटर के पेस्ट में विटामिन ई का एक कैप्सूल मिला लें. इसे हफ्ते में बस एक बार ही लगाना है. ये चेहरे से झाइयां हटाने में काफी कारगर साबित होता है.

ये भी पढ़ें:- राजा ने किया अपमान, तो क्रोध में साधु ने दे दिया ये श्राप, फिर हुआ कुछ ऐसा…बर्बाद हो गई जिंदगी

• टमाटर पेस्ट लगाने के पहले चेहरे को आप टमाटर से स्क्रब भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस एक टमाटर के स्लाइस को लेना है और चेहरे पर कम से कम 15 मिनट तक रगड़ना लेना है. आप चाहे तो टमाटर में थोड़ी पीसी हुई चीनी भी मिला सकते हैं और चेहरे पर अच्छे से रगड़कर चेहरा धो लें. आपका सारा डेड स्किन सेल निकल जाएगा.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *