सनी देओल अब ‘लाहौर 1947’ से मचाएंगे गदर, मिला आमिर खान-राजकुमार संतोषी का साथ, प्रीति जिंटा कमबैक को तैयार?

नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) ने 22 साल बाद ‘गदर 2’ से तारा सिंह के किरदार में वापसी की, तो सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके बता दिया कि सनी देओल का वक्त अभी खत्म नहीं हुआ है. चर्चाएं हैं कि वे अब अपनी अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

प्रीति जिंटा 24 जनवरी को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलती दिखीं, तो उन्हें लेकर तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गईं. खबरें हैं कि वे फिल्म ‘लाहौर 1947’ का स्क्रीन टेस्ट देने मुंबई आई थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा इस फिल्म के जरिये 5 सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगी. दोनों सितारे पहले ‘फर्ज’, ‘भैयाजी सुपरहिट’ और ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Sunny Deol, Sunny Deol Age, Sunny Deol Film, Sunny Deol Best Film, Sunny Deol Film Arjun, Arjun, Dimple Kapadia, Raj Kiran, Prem Chopra, Anupam Kher, Sunny Deol Shocking News, Sunny Deol Untold Story, Sunny Deol News, Sunny Deol Unknown Facts

सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं.

सनी देओल जब ‘कॉफी विद करण 8’ में पहुंचे थे, तो उन्होंने आमिर खान के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. ‘लाहौर 1947’ के लिए राजकुमार संतोषी और आमिर खान सालों बाद एक-साथ आए हैं. वे पिछली बार ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए एकजुट हुए थे, जबकि सनी देओल के साथ राजकुमार संतोषी ने ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्में बनाई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बलॉकबस्टर रही थीं.

Tags: Preity zinta, Sunny deol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *