नई दिल्ली. आईएसपीएल (Indian Street Premier League) की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच अमिताभ बच्चन की मुंबई माझी (Mumbai Majhi) और अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर (Srinagar ke Veer) के बीच खेला गया. इस लीग के उद्घाटन समारोह में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे. सचिन ने आएसपीएल के उद्घाटन के दौरान पारालांपिक क्रिकेटर आमिर हौसेन और उनके पूरे परिवार को भी बुलाया और हजारों फैंस के सामने सम्मानित किया.
सचिन ने कहा,” मेरा सपना था कि मैं आमिर से आईएसपीएल की पहली गेंद खिलवाउं. आमिर प्लीज आप यहां पर आइए. मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आमिर का आप अच्छे तरीके से स्वागत करें.” बता दें कि आमिर हौसेन चर्चा का विषय इसलिए भी हैं क्योंकि वह पैर से गेंदबाजी और गर्दन से बल्लेबाजी करते हैं. कुछ दिन पहले उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
Ind vs Eng 5th Test: 2 बदलाव के साथ उतरे रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू, देखें प्लेइंग XI
Sachin Tendulkar invited Para-cricketer Amir Hussain Lone and his family to the inauguration of ISPL.
Sachin had called him his inspiration as he played cricket despite being a differently-abled cricketer.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) March 7, 2024
कुछ दिन पहले मिलने की जताई थी इच्छा
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि आमिर ने अनुचित को उचित कर के दिखाया. ये वीडियो मुझे छू सा गया है. इससे दिख रह रहा है कि उन्हें खेल के प्रति कितना जुनून और प्यार है. मैं आशा करता हूं कि मैं उनसे एक दिन जरूर मिलूंगा और उनके नाम की एक जर्सी लूंगा. लाखों लोगों को खेल के प्रति इंस्पायर करने के लिए बहुत शुभकामनाएं.
जम्मू कश्मीर के बेजबहारा गांव से आने वाले आमिर ने अपने दोनों हाथ पिता के मील में गंवा दिए थे. वह उस समय सिर्फ 8 साल के थे. उन्होंने एनआई से कहा कि वह अपने काम के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे. इस घटना के बाद किसी ने मेरी मदद नहीं की थी. सरकार ने भी नहीं. लेकिन मेरी फैमिली मेरे साथ थी. आमिर ने इस घटना के बाद क्रिकेट खेलनी शुरू की और 2013 में उन्होंने पैरा क्रिकेट खेलना शरू किया.
.
Tags: Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 12:31 IST