सचिन-गांगुली, सहवाग-लक्ष्मण नहीं, इन 6 भारतीय बैटर्स ने ठोके एक मैच की दोनों पारियों में शतक, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना हर बैटर का ख्वाब होता है. लेकिन अगर कोई बैटर एक ही टेस्ट में 2 शतक लगा दे तो क्या कहेंगे. किसी भी बैटर के लिए इससे बेहतर स्थिति शायद ही कोई हो. केन विलियम्सन ने एक दिन पहले यही उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने दक्षिण अप्फ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए. केन विलियम्सन न्यूजीलैंड के पांचवें ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए हैं. भारत की बात करें तो छह बैटर यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं है.

विजय हजारे भारत के पहले ऐसे बैटर थे, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया. उन्होंने भारत की आजादी के एक साल बाद यानी 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था. विजय हजारे ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे. हालांकि, भारतीय टीम इसके बावजूद यह मैच हार गई थी. इस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने दोहरा शतक बनाया था. लेकिन ब्रैडमैन की कहानी फिर कभी.

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा विजय हजारे के बाद सुनील गावस्कर ने किया. गावस्कर ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने. लिटिल मास्टर के नाम से पॉपुलर रहे गावस्कर की खास बात यह रही कि उन्होंने एक-दो बार नहीं, तीन टेस्ट मैचों में इस करिश्माई प्रदर्शन को देाहराया. सुनील गावस्कर ने पहली बार 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए. इसके बाद 1978 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराया.

सुनील गावस्कर के बाद राहुल द्रविड़ ने इस स्पेशल क्लब में एंट्री की. उन्होंने पहले 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए. द्रविड़ भारतीय बैटिंग के फैब फोर में शामिल अकेले बैटर हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ऐसा कभी नहीं कर पाए.

मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 115 और 141 रन की पारी खेली थी. अजिंक्य रहाणे ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 127 और 100* रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 2019 में विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 और 127 रन की पारी खेली थी.

Tags: Kane williamson, Number Game, Rahul Dravid, Rohit sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *