सचिन को देख क्रिकेट खेलना शुरू किया, दादी बॉलिंग करती और मैं बैटिंग… कभी लोग कहते थे इस बच्चे को क्यों बचाया?

नई दिल्ली. आमिर हुसैन लोन. जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान के परिवार से लोग कभी कहते थे कि इस बच्चे को क्यों बचाया. इस बच्चे के लिए क्यों अपनी संपत्ति तबाह कर रहे हैं. लेकिन ना तो आमिर लोन ने हार मानी और ना ही उनके परिवार ने. नतीजा आज उसी आमिर लोन से मिलने सचिन खुद कश्मीर जाते हैं… आमिर लोन ने अपने इस सफर को विस्तार से बताया News18 के लीडरशिप कॉन्क्लेव राइजिंग भारत सम्मेलन 2024 में. आमिर ने सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से लेकर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भी बात की.

33 साल के आमिर हुसैन लोन ने राइजिंग भारत सम्मेलन 2024 (Rising Bharat Summit 2024) के नया कश्मीर सीजन में दिल खोलकर बातें कीं. आमिर जब 8 साल के थे तब एक हादसे में उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. आमिर बताते हैं कि उन्हें बचाने के लिए परिवार को बहुत जद्दोजहद करनी पड़ी. इस दौरान लोग अक्सर कहते थे कि इस बच्चे को बचाने के लिए अपनी संपत्ति क्यों तबाह कर रहे हो. आमिर के मुताबिक उन्हें बचाने के लिए परिवार को जमीन भी बेचनी पड़ी.

IPL 2024: आरसीबी की 2 बड़ी कमजोरियां इस बार भी नहीं हुईं दूर, विराट का सपना फिर ना रह जाए अधूरा!

क्रिकेट के अपने सफर के बारे में आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) ने कहा, ‘मैं एक दिन पड़ोस में क्रिकेट मैच देख रहे थे. पड़ोसी ने कुछ देर बाद मुझे घर से जाने के लिए कहा. उस वक्त सचिन तेंदुलकर बैटिंग कर रहे थे. मैं वहां से चला गया और बाहर आकर एक सुराख से मैच देखने लगा. मैच देखने के बाद मुझे क्रिकेट खेलने की इच्छा हुई. लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं था.’

दादी ने की बॉलिंग, मैंने बैटिंग… 
आमिर ने बताया, मैंने एक दिन दादी से कहा कि गेंद फेंको. फिर मैंने बेलचा लेकर उससे बैटिंग करनी शुरू की. क्रिकेट में मेरी शुरुआत ऐसी हुई थी.’ आमिर ने बताया कि इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को और गंभीरता से लेना शुरू किया और पहले बैटिंग की ट्रेनिंग ली. इसके बाद फिर बॉलिंग की भी ट्रेनिंग की. आमिर लोन ने इस बातचीत में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बारे में भी बात की और कहा नरेंद्र मोदी देश के हर हिस्से की तरह वहां भी बहुत लोकप्रिय हैं.

Tags: Cricket news, Indian Cricketer, PM Modi, Rising Bharat Summit, Sachin tendulkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *