Site icon News Sagment

सचिन के शतकों की तारीख और नोटों का सीरियल नंबर एक जैसा, इस फैन ने किया अनोखा संग्रह

सचिन के शतकों की तारीख और नोटों का सीरियल नंबर एक जैसा, इस फैन ने किया अनोखा संग्रह

कैलाश कुमार/बोकारो. क्रिकेट जगत के भगवान के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 100 बेहतरीन शतक बनाए हैं. वहीं, दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं, जो उन्हें भरपूर प्यार करते हैं .ऐसे ही एक प्रशंसक बोकारो के सतीश हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर को समर्पित उनके वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए शतकों की तारीखों पर आधारित संख्या वाले 10 व 20 रुपये के नोटों का अनोखा संग्रह किया है.

सतीश ने बताया कि वह बचपन से क्रिकेट के दीवाने हैं. सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं. सचिन तेंदुलकर के प्रेम और लगाओ के कारण ही उन्हें संग्रह करने में सफलता मिली है. सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के विरुद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 अगस्त 1990 को बनाया था. सतीश के पास इसी तारीख जैसे सीरियल नंबर 090890 वाले 10 और 20 रुपये के नोट हैं.

वहीं, सचिन के पहले वनडे शतक श्रीलंका के विरुद्ध कोलंबो में 9 सितंबर 1994 को बनाया था, जिसकी तारीख से मिलते हुए सीरियल नंबर 090994 के 10 और 20 रुपये के नोटों भी सतीश के पास उपलब्ध हैं. इनके पास 10 व 20 रुपये के कुल 100-100 नोट हैं. सतीश ने इन नोटों को एक फोल्डर बनाकर रखा हुआ है, जिसमें सचिन की कई तस्वीर भी शामिल हैं.

सचिन को गिफ्ट करना चाहते हैं
नोट संग्रह करने के आइडिया को लेकर सतीश ने बताया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के 10 नंबर की जर्सी को देखते हुए यह ख्याल आया और उन्होंने इन नए नोटों का कलेक्शन करना शुरू किया. इस काम में उनके दोस्त और परिजनों ने भी मदद की. वहीं, उनकी इच्छा है कि वह किसी दिन सचिन तेंदुलकर से मिलें और उन्हें अपना अनोखा संग्रह भेंट कर सकें.

Tags: Bokaro news, Cricket news, Local18, Sachin teandulkar

Exit mobile version