DeepFake Hazards : आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के विकास के साथ नये खतरे भी सामने आ रहे हैं. इनमें से एक है डीपफेक वीडियो. डीपफेक एक प्रकार का एआई आधारित तकनीक है, जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के चेहरे को किसी अन्य व्यक्ति के चेहरे के साथ बदलने के लिए किया जाता है. इस तकनीक के इस्तेमाल से व्यक्ति को किसी भी तरह का गलत कंटेंट फीड किया जाता है.
इन दिनों डीपफेक का मामला लगातार बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बड़े तेजी से वायरल हो जाते हैं. ताजा मामला दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का है. ऐसे ही एक फर्जी वीडियो में वह एक गेमिंग ऐप का प्रचार कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कथित तौर पर अपनी बेटी सारा तेंदुलकर का नाम लिया है, और उसमें उन्होंने बताया है कि सारा यह गेम खेलकर रोजाना लाखों रुपये कमाती हैं.
आपको बता दें कि डीपफेक के ऐसे दुरुपयोग का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा, इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति सहित रश्मिका मंदाना, काजोल, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट सहित कई और शख्सियतें भी डीपफेक की शिकार हो चुकी हैं. समय-समय पर इन्हें सामने आकर अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ा है.
बीते दिनों में सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. एक्ट्रेस का फेस जारा पटेल नाम की एक सोशल मीडिया यूजर के फेस पर एडिट किया गया था, जिसे देखने के बाद कई सेलेब्स ने रिएक्शन दिया और उनके फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की. रश्मिका के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो सामने आये. इसमें कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है.
रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद इस लिस्ट में काजोल का नाम भी शामिल हो गया. काजोल के डीपफेक वीडियो में एक महिला को कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए दिखाया गया था. वीडियो में गौर से देखने पर पता चलता है कि महिला के चेहरे के साथ छेड़छाड़ कर काजोल का चेहरा एडिट किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो की शिकार हो चुकी हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में आलिया को बहुत ज्यादा बोल्ड और अश्लील इशारे करते हुए दिखाया गया है.