संसद सुरक्षा उल्लंघन: जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ललन सिंह कहते हैं, अगर मुस्लिम घुसपैठिए हैं

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियां हमलावर रही. इस बीच लोकसभा के 14 और राज्यसभा के एक सांसद को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इस फैसले पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सांसद राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए सांसदों को सस्पेंड किया गया है. सांसदों की मांग थी की गृह मंत्री कल की घटना पर बयान दें, लेकिन सरकार डर गई है.

सिंह ने कहा, ”कल जो लोग संसद में घुसे थे उसमें अगर कोई मुसलमान होता तो आज बीजेपी पूरे देश और विश्व भर में हल्ला मचा रही होती. अगर किसी कांग्रेस के सांसद के पास से वह लोग संसद में घुसे होते तो आज यही सरकार देश में हल्ला मचा रही होती.”

किन-किन सांसदों को किया गया निलंबित?

लोकसभा के 14 और राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. लोकसभा से कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस, डीएमके की कनिमोई और एस आर प्रतिबन, माकपा के एस वेंकटेशन और पी आर नटराजन और भाकपा के के. सुब्बारायन का निलंबन हुआ है.

संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला: पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा- गंभीरता से लें, राजनीति में पड़ने की जरूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *