नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक आज तीसरी बार दूल्हा बने हैं. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरा निकाह कर लिया है. शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के रिश्तों में खटास की खबरें पिछले साल से सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि, अभी तक इन दोनों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं थी और आज सुबह शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह की फोटोज शेयर कर सबको हैरान कर दिया. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर की तीसरी शादी के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी और भारतीय फैंस के बीच कमेंट्स की जंग छिड़ गई है.
कई भारतीय फैंस ने शोएब मलिक पर सानिया मिर्जा को धोखा देने का आरोप लगाया है. दरअसल, अभी तक इस एक्स कपल ने अपने तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया था जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने सानिया संग शादीशुदा होते हुए तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि सानिया मिर्जा ने ‘खुला’ के जरिए क्रिकेटर से तलाक ले लिया है.
किसे मिलेगी बेटे की कस्टडी?
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक की कस्टडी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अब जब शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया है तो उनके बेटे की कस्टडी किसे मिलेगी. बता दें, साल 2010 में शादी के बंधन में बंधने के बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा दुबई शिफ्ट हो गए थे.
टूटी 14 साल पुरानी शादी
शादी के लगभग 8 साल बाद इस कपल ने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया था और आज दोनों की 14 साल पुरानी शादी टूट गई. बता दें, पिछले साल आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पाकिस्तानी क्रिकेटर एक्ट्रेस आयशा ओमर को डेट कर रहे थे, लेकिन अब सना जावेद संग उनकी निकाह की खबरों से सानिया मिर्जा के भारतीय फैंस सदमे में हैं.
.
Tags: Entertainment news., Sania mirza, Shoaib Malik
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 18:54 IST