शोएब मलिक को निकाह के कुछ ही घंटो बाद मिली खुशखबरी, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, एशिया में बने नंबर-1

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक शनिवार को चर्चा में रहे. उन्होंने 20 जनवरी को अपनी तीसरी शादी का ऐलान किया और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ रिश्ता खत्म कर दिया है. अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह के ऐलान के कुछ घंटो बाद ही शोएब मलिक ने बड़ी उपलब्धि हासिल करने की खबर मिली. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैंस तक यह खबर पहुंचाई. टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले शोएब एशिया के पहले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

शोएब मलिक इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने रंगपुर राइडर्स के बीच मैच में उन्होंने एक अनोखा टी20 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शोएब ने इस मुकाबले में 17 रन बनाए और एक विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ वे एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाए हैं. अभी तक एशिया में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इस मामले में शोएब मलिक केवल क्रिस गेल से पीछे हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो यहां शोएब मलिक के नाम 124 मैच में 2435 रन दर्ज हैं.

कभी आयशा.. कभी सानिया.. 22 साल 3 शादी, शोएब मलिक का ऐसा रहा आशिक मिजाज

सना जावेद से रचाई शादी

शोएब मलिक ने अपने करियर में शादियों की हैट्रिक लगा दी है. उन्होंने तीसरी शादी सना जावेद के साथ रचाई. साल 2002 में उन्होंने पहली शादी आयशा से की थी. इसके बाद उन्होंने 2010 में आयशा से तलाक लिया और सानिया मिर्जा को कई महीनों तक डेट कर उनसे निकाह की. शादी के 8 साल बाद दोनों का एक बेटा हुआ. सानिया और शोएब के अलग होने की खबरें कई महीनों से आ रही थी. लेकिन शोएब ने आज सना जावेद के साथ निकाह की पुष्टि कर यह साफ कर दिया है कि वे सानिया मिर्जा से अलग हो चुके हैं.

Tags: Sania mirza, Shoaib Malik

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *