शेफ से सिंगर तक:15 साल बनाया खाना, अब बना रहे गाना, पहाड़ ही नहीं विदेशों में लोग गा रहे- गुलाबी शरारा – Singer Inder Arya: Gulabi Sharara Singer Inder Arya

Singer Inder Arya: Gulabi Sharara Singer Inder Arya

Singer Inder Arya
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कुमाऊं की वादियों और यहां के लजीज व्यंजनों से हर कोई वाकिफ है लेकिन अब यहां का संगीत भी देश की सरहदों को पार कर सात समंदर पार जा पहुंचा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय हर दूसरी रील गुलाबी शरारा पर बनी दिख रही है। देश के नामचीन सेलेब्रिटी के साथ साथ विदेशी भी इस गाने की धुन पर अपने कदम थिरकाने से नहीं रोक पा रहा हैं।  

कभी होटल मे शेफ रहे इंदर के गाने के बोल…ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा… पर इंस्टाग्राम पर 30 लाख से अधिक लोग रील बना चुके हैं। रील बनाने वालों में कॉमेडियन भारती सिंह सहित कई सेबेब्रिटी शामिल हैं। यहीं नहीं तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लूएशर किली पॉल ने भी इस पर लिप्सिंग और डांस कर खूब वाहवाही लूटी। यह यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में शुमार हो चुका है। वह बताते हैं कि गुलाबी शरारा चार महीने पहले रिलीज हुआ था। तीन माह इसका सामान्य रिस्पांस रहा लेकिन एक माह पहले ये वायरल हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *