नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा की आगामी फिल्म ‘सेक्शन 108’ में हाल ही में शूरा खान (shura khan) के साथ शादी के बंधन में बंधे अभिनेता अरबाज खान नजर आएंगे. अभिनेता फिल्म में एक शक्तिशाली व्यवसायी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म फिलहाल लोनावला में अपने आखिरी शेड्यूल में है.
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है और शादी के बाद मुझे ऑफर की गई पहली फिल्म भी है. वास्तव में, यह एक शानदार भूमिका है. ‘सेक्शन 108′ की टीम वास्तव में ऊर्जावान और अद्भुत है, साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि हमने चर्चा की और हमने तुरंत इसकी शूटिंग शुरू कर दी. मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं.’
‘सेक्शन 108’ सिनेमावाला प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और रसिख खान द्वारा निर्देशित है. इस बीच अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं. उन्होंने शूरा खान से दूसरी शादी की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज और शूरा की मुलाकात आने वाली फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. वह बहन अर्पिता खान के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. बता दें, अरबाज खान पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं और ऐसे में उन्हें अपनी इस फइल्म से काफी उम्मीद भी होगी.
वहीं, दूसरी ओर नवाजुद्दीन का जलवा भी पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. ऐसे में इन दोनों कलाकारों का एक साथ पर्दे पर आना भी फैंस के लिए कुछ नया होगा.
.
Tags: Arbaaz khan, Bollywood, Nawazuddin siddiqui
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 14:55 IST