शांति की सफलता ने मचा दिया शोर! बिजनेस की दुनिया में 5वीं सबसे प्रभावी महिला, हाथ में है 4 लाख करोड़ की कंपनी

नई द‍ि‍ल्‍ली. कोटक महिंद्रा बैंक की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर शांति एकांब्रम ने हुरुन इंडिया की ताजा रैंकिंग में देश की टॉप महिला पेशेवरों की ल‍िस्‍ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनकी बैंक की वैल्यूएशन 3.82 लाख करोड़ रुपये है. एकांब्रम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और पूरे भारत में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

कैंडेरे और हुरुन इंडिया ने 2025 कैंडेरे हुरुन इंडिया वुमन लीडर्स लिस्ट का पहला वर्जन जारी किया है, जिसमें 97 प्रेरणादायक भारतीय महिलाओं को मान्यता दी गई है जो वित्त, प्रौद्योगिकी, परोपकार, कला और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों में बदलाव ला रही हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक की वृद्धि में शांति एकांब्रम की भूमिका
62 साल की बैंकर शांति एकांब्रम ने वेटरन वुमन लीडर लिस्ट में भी पांचवां स्थान हासिल किया है, जिसकी अगुवाई 87 वर्षीय कलाकार अर्पिता सिंह कर रही हैं. एकांब्रम ने 2024 में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बनने के बाद कोटक की वृद्धि और इनोवेशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

डिप्टी एमडी का पद संभालने के बाद, एकांब्रम ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो 1,749 रुपये से बढ़कर 1,920 रुपये हो गया है. कोटक में, उन्होंने कई इनोवेट‍िव ड‍ील्‍स का नेतृत्व किया और भारत के पहले बुक-बिल्ट आईपीओ के पीछे थीं, जिससे भारतीय पूंजी बाजार में वैश्विक मानकों को पेश किया गया.

एकांबरम को उनकी लीडरश‍िप के लिए सम्मानित किया गया
उन्हें लगातार उनके नेतृत्व के लिए पहचाना गया है. बिजनेस टुडे ने उन्हें 2013 से 2016 तक ‘भारतीय व्यवसाय में सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ में शामिल किया. फॉर्च्यून इंडिया ने भी 2016 में उन्हें ‘भारत की टॉप 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ में स्थान दिया.

2013 में, उन्हें ‘सीए वुमन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिला और भारतीय मर्चेंट्स चैंबर की लेडीज विंग ने उन्हें 2013-14 के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में ‘वुमन ऑफ द ईयर’ नामित किया.

1991 से कोटक के साथ एकांबरम
शांति एकांबरम 1991 में कोटक ग्रुप में शामिल हुईं और 31 अक्टूबर 2025 को अपने पद से र‍िटायर होंगी. पिछले 34 वर्षों में, उन्होंने इस संस्था को एक वित्तीय सेवा कंपनी से भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *