हाइलाइट्स
सरफराज खान के पिता राजकोट नहीं जाना चाहते थे
नौशाद खान तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर राजकोट पहुंचे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और उनकी फैमिली के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. सरफराज इस दिन 311वें भारतीय टेस्ट क्रिकेटर बने. लंबे समय से टीम इंडिया की ओर से डेब्यू की बाट जो रहे इस प्रतिभावान खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला. इस मौके पर सरफराज की फैमिली की ओर से उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर भी स्टेडियम में मौजूद थीं. नौशाद खान ने इस दौरान बताया कि पहले से राजकोट पहुंचने का उनका कोई इरादा नहीं था. ऐसे में यदि नौशाद खान नहीं आते तो शायद सरफराज का वह डेब्यू नहीं देख पाते.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने कहा कि इस मैच में राजकोट की यात्रा कराने में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम रोल रहा. नौशाद ने कॉमेंट्री बॉक्स में लाइव आकर खुलासा किया कि सूर्यकुमार के संदेश ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया. बकौल नौशाद, ‘शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी. लेकिन सूर्या के मैसेज से मेरा दिल पिघल गया.’
‘मुझे माफ करना दोस्त…’ सरफराज खान के रन आउट विवाद पर रवींद्र जडेजा ने मांगी माफी, बोले- गलती मेरी थी
‘मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं’
नौशाद खान ने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार का मैसेज पढ़ते हुए कहा, ‘मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं. लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया (पिछले साल मार्च में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे. और यह लम्हा बेहद खास था. यह लम्हे बार बार नहीं आते. इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ.’
सूर्या का मैसेज मिलने के बाद खुद को नहीं रोक पाए नौशाद खान
यह मैसेज मिलने के बाद नौशाद खान ने राजकोट की यात्रा करने का इंतजाम किया. उन्होंने कहा, ‘सूर्या का यह मैसेज मिलने के बाद मैं खुद को आने से नहीं रोक पाया. मैं कल यहां आया.’ सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाए. अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सरफराज ने कहा कि उनका सपना पिता के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करना था जो आज पूरा हुआ. जब सरफराज खान को अनिल कुंबले टेस्ट कैप थमा रहे थे उस समय सरफराज के पिता और उनकी पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 22:46 IST