वोल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने भारीतय बाजार में XC40 रिचार्ज का सिंगल-मोटर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 54.95 लाख रुपए है। ये किफायती वैरिएंट पहले से मौजूद मॉडल से लगभत 3 लाख रुपए सस्ता है। इस SUV को कंपनी की ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बुक किया जा सकता है। साथ ही, इसे नजदीकी वॉल्वो कार इंडिया बिजनेस पार्टनर से भी बुक किया जा सकता है। ये वोल्वो की सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है।
XC40 रिचार्ज सिंगल में 69kWh का बैटरी पैक दिया है, जो मोटर को 236bhp का पावर और 420Nm का टॉर्क देता है। यह अपने कॉम्पटीटर BMW iX1 की तरह 475 Km तक की WLTP रेंज का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 180Km/h है। इतना नही नहीं, ये सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
बड़ा फ्लोरबोर्ड, बड़ी सीट, दमदार रेंज; 6 अप्रैल को लॉन्च होगा ये ई-स्कूटर
कंपनी इस कार पर 8 साल की बैटरी वारंटी, 3 साल की कार वारंटी, 3 साल का सर्विस पैकेज, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और डिजिटल सर्विसेज के लिए 5 साल की मेंबरशिप भी दे रही है। XC40 रिचार्ज को बेंगलुरु में होसाकोटे प्लांट में तैयार किया गया है।
खत्म हुआ देश की पहली CNG मोटरसाइकिल का इंतजार, जून में होगी लॉन्च
इसकी लॉन्चिंग पर वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि साल 2022 में लॉन्च किए गए XC40 रिचार्ज की भारी सफलता के बाद हम इसके सिंगल-मोटर वैरिएंट लेकर आए हैं। अपना आधार मजबूत करने और भारतीय ईवी बाजार में अपनी पोजीशन बढ़ाने के लिए इस व्हीकल की प्राइस में कम रखी गई है। उम्मीद है कि इस कार हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगी।