वॉट्सऐप की बोलती बंद करेगा मस्क का X! ऐप में दे दिया ऐसा फीचर कि हज़ारों लोगों की टेंशन दूर!

हाइलाइट्स

एंड्रॉयड यूज़र्स X ऐप से ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे.
कॉलिंग का ये नया फीचर फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) का जब से नाम बदला है, तब से इसपर कई तरह की नई सुविधाएं देखने को मिली है. अब कंपनी ने X पर एक और खास फीचर लॉन्च किया है. पता चला है कि एंड्रॉयड यूज़र्स अब सीधे ऐप से ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स X पर भी अपने दोस्तो, रिश्तेदार और जानने वालों को वीडियो-ऑडियो कॉल कर सकेंगे. कहा जा रहा है कि ये नया फीचर वॉट्सऐप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर दे सकता है.

बता दें कि प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक्स इंजीनियरों में से एक शख्स ने पोस्ट करके बताया है कि एंड्रॉयड यूज़र्स अगर इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐप को तुरंत अपडेट कर लें. हालांकि, ये भी बताया गया है कि कॉलिंग का ये नया फीचर फिलहाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये 4 Setting, मिनटों में बढ़ेगी स्पीड, मिलेगा फुल टावर

कैसे कर पाएंगे कॉलिंग?
ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को एक्टिवेट करने या डिसेबल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाना होगा, और यहां से प्राइवेसी और सिक्योरिटी को सेलेक्ट करना होगा. फिर यहां पर डायरेक्ट मैसेज पर जा सकते हैं. यहां आप जिनके साथ बातचीत करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं या इस फीचर को पूरी तरह बंद कर सकते हैं.

इससे पहले ये भी खबर आई थी कि एलन मस्क जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक ऐसा फीचर जारी कर सकते हैं जो कई बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सकता है. पता चला है कि जल्द ही X के पेमेंट फीचर को रोलआउट कर सकती है. इस फीचर के साथ यूजर्स पेमेंट भी कर पाएंगे. हालांक इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.

ये भी पढ़ें- फोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझिए हैक हो चुका है आपका मोबाइल, खुद को सेफ रखने का तरीका आसान

मस्क का एक और सरप्राइज़ तैयार!
इस बात का खुलासा खुद एलन मस्क ने किया है. उन्होंने एक ब्लॉग में बताया कि जल्द ही एक्स ऐप की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही मस्क ने यह भी कहा कि एक्स सिर्फ माइक्रोब्लागिंग साइट नहीं रह जाएगा बल्कि इस ऐप से कई काम हो सकेंगे. हालांकि मस्क ने एक्स के पेमेंट फीचर की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द इस फीचर को पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा.

Tags: Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *