Site icon News Sagment

वृंदावन जाने में कितने पैसे खर्च होंगे, अगर मन है तो ऐसे करें प्लान

वृंदावन जाने में कितने पैसे खर्च होंगे, अगर मन है तो ऐसे करें प्लान

<p>वृंदावन की भक्ति में रहकर राधा-रानी की सेवा में लीन होना चाहते हैं, तो ये यात्रा करें. वृंदावन का माहौल, वृंदावन की भक्ति आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है. यहां जाना भी बहुत ही सस्ता है. यदि आप वृंदावन दो दिनों के लिए जाने का मन बना रहे हैं तो आप वृंदावन की यात्रा को 3,000 रुपये में कम से कम में कर सकते हैं. चलिए, हम आपको राधा रानी के शहर वृंदावन की यात्रा की पूरी लागत के बारे में विस्तार से बताते हैं.</p>
<h3>इतना होगा कम से कम खर्च</h3>
<p>खानपान &ndash; 500-600रुपये&nbsp;<br />होटल किराया &ndash; 1,000रुपये&nbsp;<br />मंदिर के आस-पास खर्च &ndash; 200रुपये&nbsp;<br />प्रसाद &ndash; 500रुपये&nbsp;</p>
<h3>ऐसे पहुंचे वृंदावन&nbsp;</h3>
<p>अगर आप वृंदावन जाना चाहते हैं, तो यहां का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन है. मथुरा जंक्शन से वृंदावन धाम की दूरी केवल 15 किलोमीटर है. दिल्ली से मथुरा जाने के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं. आप आसानी से वृंदावन पहुंच सकते हैं. कुछ ट्रेनों से दिल्ली से वृंदावन जाने पर आपको केवल 50 से 100 रुपये का किराया चुकाना पड़ेगा. यदि आप बस से दिल्ली से वृंदावन जाना चाहते हैं, तो आप यहां पहुंचने के लिए केवल 200 से 300 रुपये खर्च करना होगा.</p>
<h3>इन मंदिरों में करें दर्शन</h3>
<p>वृंदावन को कृष्ण के लिए जाना जाता है. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, पागल बाबा मंदिर, सेवा कुंज और निधिवन, गोवर्धन पर्वत सबसे प्रसिद्ध स्थल हैं। इसके अलावा, आप दिन के दौरान गोविन्द देव मंदिर, श्री वृंदा कुंड, इस्कॉन मंदिर, मदन मोहन मंदिर, गोविन्द देव मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, रंगजी मंदिर, कुसुम सरोवर और केसी घाटो को भी देख सकते हैं.</p>
<h3>यमुना घाट का आनंद</h3>
<p>मथुरा शहर में सुबह यमुना घाट का आनंद लें. नाविक को प्रति व्यक्ति 20 से 30 रुपये देकर, आप घाट के दूसरे किनारे तक नाव से यात्रा कर सकते हैं. वहां आप यमुना में स्नान भी कर सकते हैं. इसके बाद, स्थानीय टैक्सी या ई-रिक्शा का सहारा लें और वहां के महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा करें.</p>
<h3><strong><a title="ये भी पढ़ें : सर्दियों में मिस न करें इन जगहें घूमने का प्लान, आज ही बुक करें टिकट" href="https://www.abplive.com/lifestyle/don-t-miss-planning-to-visit-these-places-in-winter-book-tickets-today-itself-2563680" target="_self">ये भी पढ़ें : सर्दियों में मिस न करें इन जगहें घूमने का प्लान, आज ही बुक करें टिकट</a></strong></h3>

Exit mobile version