विदेशों जैसी सुंदर होगी राजधानी:हर दिन जी20 की तरह दिखेगी नई दिल्ली, स्थाई होगा साज-सज्जा का नया ढांचा – New Delhi Will Look Like G20 Every Day Ndmc Is Preparing Budget

New Delhi will look like G20 every day NDMC is preparing budget

जी20 के दौरान नई दिल्ली
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


एनडीएमसी ने अपना अगले साल बजट तैयार करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में उसने सभी विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ एनडीएमसी के सदस्यों से भी सुझाव मांगे हैं। उनमें से अधिकतर ने नई दिल्ली इलाके को विदेशों जैसा सुंदर शहर बनाने की राय दी है। लिहाजा उसने अगले साल नई दिल्ली इलाके के सौंदर्यीकरण से जुड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया है। इस कारण उसके बजट में नई दिल्ली इलाके को सजाने व संवारने की झलक दिखाई देगी। एनडीएमसी का बजट 27 दिसंबर को पास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *