लोन लेकर शुरू किया बिजनेस, आज मार्केट में बनाई अपनी अलग पहचान, रोजाना बंपर हो रहा मुनाफा

अभिनव कुमार/दरभंगा. रोजगार की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए लघु उद्योग किसी वरदान से कम नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार भी लघु उद्योग खड़ा करने के लिए मदद दे रही है और लोन भी उपलब्ध करा रही है. दरभंगा के रहने वाले राणा यादव ने भी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (PMFME ) के तहत लोन लेकर मसाला तैयार करने का कारोबार शुरू किया है. राणा ने मसाला पिसाई के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली मशीन लगाई है. मसाला तैयार कर आस-पास के बाजार में सप्लाई भी करते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.

राणा यादव बाजार से कम कीमत पर मसाले उपलब्ध कराते हैं. राणा यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 9 लाख रुपए बतौर लोन के लिया. लोन की मदद से लेटेस्ट मशीन खरीदी और मसाले तैयार करने का धंधा शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस धंधे को शुरू करने के बाद स्थानीय लोगों को भी फायदा मिला है, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले मसाले से कम कीमत पर शुद्ध मसाला सामने तैयार कर लोगों को उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने बताया कि इस धंधे में तीन लोगों को रोजगार भी दिया है. इनका काम मसाला तैयार करने से लेकर मार्केट में सप्लाई करने का है.

यह भी पढ़ें- बाप-रे-बाप बच्चे, मिनटों में पैसे कर रहे डबल! तकनीक सुनकर दिमाग की बत्ती हो जाएगी गुल

रोजाना अच्छी हो रही कमाई
राणा यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि मसाले की ब्रांडिंग के लिए अपनी कंपनी का नाम जेपीआर स्वादिष्ट मसाला रखा है. उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय लोगों के मसाले की भी पिसाई करते हैं. फिलहाल 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मसाले की पिसाई करते हैं. इसके अलावा यदि किसी को पाउच में मसाला लेना होता है तो 5 रुपए प्रति पाउच के हिसाब से उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने बताया कि दुकान में मिलने वाले मसाले के रेट में भी अंतर मिल जाएगा. मसाले के इस कारोबार से बेहद खुश हैं और रोजाना अच्छी कमाई हो रही है. साथ ही इलाके के मार्केट में भी पहचान बन रही है.

Tags: Bihar News, Business, Business news, Darbhanga news, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *