लोगों के बीच गजब है इस SUV का क्रेज! 180 दिन पहुंच गया इसका वेटिंग पीरियड; फिर भी रुक नहीं रही बुकिंग

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारें खूब पसंद की जाती है। इन कारों में टोयोटा फॉर्च्यूनर, ग्लैंजा, हाइराइडर और हाइक्रॉस बिक्री में सबसे आगे रहती है। अगर आप अगले कुछ दिनों में टोयोटा हाइक्रॉस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कारों की बिक्री में दूसरे नंबर पर 5,410 यूनिट बिक्री के साथ टोयोटा हाइक्रॉस रही। हालांकि, टोयोटा हाइक्रॉस को खरीदने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, मार्च महीने में टोयोटा हाइक्रॉस पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 5 से लेकर 6 महीने तक चल रहा है।

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

बता दें कि टाटा हाइक्रॉस 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है। यह एसयूवी भारतीय ग्राहकों के लिए 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर टाटा हाइक्रॉस के पावरट्रेन की बात करें तो इसमे पेट्रोल के साथ हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि एसयूवी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, हाइब्रिड पावरट्रेन भी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

शोरूम में खड़ी-खड़ी धूल फांक रही ये SUV, पिछले महीने मिले सिर्फ 204 ग्राहक

इतनी है इनोवा हाइक्रॉस की कीमत

दूसरी ओर एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 30.68 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *