भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा 3-डोर थार की अपार सफलता के बाद जल्द अपनी 5-डोर थार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग महिंद्रा 5-डोर थार को साल 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग थार को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार अपकमिंग SUV को मनाली में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह अपकमिंग 5-डोर थार की हाई एल्टीट्यूड टेस्टिंग हो रही होगी। बता दें कि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ी को सभी कंडीशन में बेहतर परफॉर्म करने के लिए इस टेस्ट को करती हैं।
मिल सकता है 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
बता दें कि भारतीय कार निर्माता ने थार 5-डोर के लिए कई नए नामों के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रर्ड किए हैं। कई स्पाई शॉट्स से अपकमिंग थार के फीचर्स का पता चलता है। इनमें ब्रांड के लेटेस्ट इंटरफेस के साथ एक नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हाई ट्रिम्स पर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ-साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई ये SUV, कीमत भी मात्र ₹6.13 लाख
एक्सटिरीयर देख हो जाएंगे हैरान
अपकमिंग कार के एक्सटिरीयर में एक नया अलॉय व्हील सेट, टेल लैंप के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल मिल सकता है। वहीं, महिंद्रा थार 5-डोर 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगा जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, 4-व्हील ड्राइव सिस्टम पूरी रेंज में पैकेज का हिस्सा होगा।
इतनी हो सकती है कीमत
दूसरी ओर अगर कीमत की बात करें तो महिंद्रा के मोस्ट–अवेटेड अपकमिंग 5–डोर थार की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में सामने की तरफ 2 एयरबैग से लेकर ABAS टेक्नोलॉजी और रियर पार्किंग सेंसर भी दी जा सकती है।