लेते हैं मगर पछताते हैं iPhone वाले! एंड्रॉयड वाले सस्ते में भी काटते हैं मौज

Android vs iPhone: वैसे iPhone को दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. iPhones काफी सिक्योर भी होते हैं. लेकिन, Apple फोन्स में एंड्रॉयड की तुलना कई फैसिलिटी नहीं मिलती. Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन्स iPhone की तुलना में सस्ते होते हैं. हालांकि, इसे पसंद करने के पीछे कई और वजहें होती हैं. आइए हम उन फायदों के बारे में जानते हैं जिन्हें जानकर iPhone यूजर्स एंड्रॉयड में स्विच करने का मन बना सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *