Site icon News Sagment

लीड्स टेस्ट के लिए चुनी गई XI लीक, जानिए किसको मिली जगह ? – News18 हिंदी

लीड्स टेस्ट के लिए चुनी गई XI लीक, जानिए किसको मिली जगह ? – News18 हिंदी

नई दिल्ली. लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की उलटी गिनती शुरु हो चुका है और टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ी चुनौती ये है कि वो सही प्लेइंग ऐलेवन का चुनाव कैसे करें. तमाम जानकार ये मान रहे है कि सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम के एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाना चाहिए क्योंकि हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहा कि शार्दुल ने इंटर स्क्वाड में शतक लगाकर टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है. टीम मैनेजमेंट अब चार तेज गेंदबाज 1 स्पिनर और 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.अयाज मेमन ने आगे कहा कि अभिमन्यू इश्वरन नंबर तीन पर अपना डेब्यू कर सकते है. साई सुदर्शन को थोड़ा इंतजार करना पड़ा सकता है. सूत्रों की मानें तो गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के डेब्यू करने की प्रबल संभावना बताई जा रही है.

.

Exit mobile version