हाइलाइट्स
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है
जो रूट को फील्डिंग के दौरान अंगुली में चोट लगी
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा. दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अपनी अंगुली चोटिल करा बैठे. फील्डिंग के दौरान रूट स्लिप में कैच पकड़ने की कोशिश में अपनी दायीं हाथ की छोटी अंगुली चोटिल करा बैठे. चोट के बाद रूट को मैदान से बाहर जाना पड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रूट की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. रूट को यह चोट रविवार सुबह तीसरे दिन पहले सेशन में लगी. ईसीबी ने कहा है कि रूट इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज करा रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं है.
जो रूट (Joe Root) को भारत की दूसरी पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की अंगुली पर गेंद लगी और फिर बाउंड्री के लिए चली गई. इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक अपडेट में कहा, ‘तीसरे दिन के पहले सत्र में स्लिप में कैच लेने का प्रयास करते हुए जो रूट के दाएं हाथ की छोटी अंगुली पर चोट लगी. इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और अंगुली पर बर्फ लगा रही है जिसके कारण वह मैदान से बाहर रहेंगे. इस समय नहीं पता कि वह कब मैदान पर वापस लौटेंगे.’
जो रूट मौजूदा सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेल पाए
रूट सीरीज में अधिक रन नहीं बना पाए हैं लेकिन हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्होंने दो पारियों में 79 रन देकर 4 और 41 रन देकर एक विकेट लिया था. हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और 2 रन जबकि यहां पहली पारी में सिर्फ 5 रन बना पाए. मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच भारत की स्थिति बेहद मजबूत है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 398 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की 253 रन पर ढेर हो गई. भारत को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 255 रन बनाए.
इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य
भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. गिल ने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन का योगदान दिया. आर अश्विन 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 29 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर टॉम हार्टली ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए वहीं रेहान अहमद ने 3 जबकि जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट निकाले.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Joe Root
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 15:50 IST