Top Suspensial Film : बॉलीवुड में अक्सर रोमांस और धोखे की कहानियां देखी जाती हैं, लेकिन जब इसी में हास्य और सस्पेंस का मेल हो जाए, तो फिल्म केवल कहानी नहीं, एक्सपीरिएंस बन जाती है. ‘ब्लैकमेल’ (2018) एक ऐसी ही फिल्म है, जिसमें प्यार, बेवफाई, साजिश और ब्लैकमेलिंग को डार्क कॉमेडी के फ्रेम में पिरोया गया है और इस सबकी कमान संभाली थी दिग्गज एक्टर इरफान खान ने.
ब्लैकमेलिंग का पहला मोड़
जहां कोई और व्यक्ति आकर कुछ खतरनाक कदम उठा सकता था, वहीं इरफान का किरदार शांत रहता है. वो न तो पत्नी से बहस करता है और न ही प्रेमी को मारता है- बल्कि उन्हें ब्लैकमेल करने की एक प्लानिंग शुरू करता है. यहीं से फिल्म एक बिल्कुल नए ट्रैक पर मुड़ जाती है.
जब शिकारी खुद शिकार बनने लगता है
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये ब्लैकमेलिंग का खेल खतरनाक रूप ले लेता है. दो लोगों की मौत हो जाती है, कई रिश्ते टूटते हैं और अंत में सब कुछ फिर वहीं आकर रुकता है, जहां से शुरुआत हुई थी- पति-पत्नी के रिश्ते पर. पत्नी अपने प्रेमी से नाता तोड़ती है और पति से संपर्क करना चाहती है, लेकिन पति उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर देता है. कहानी का अंत खुला छोड़ा गया है, जिससे लोग सोचने को मजबूर होते हैं.
कहां देख सकते हैं ये फिल्म?
‘ब्लैकमेल’ फिल्म फिलहाल Amazon Prime Video और Airtel Xstream Play पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. अगर आपको डार्क ह्यूमर और अनोखे थ्रिलर पसंद हैं, तो ये फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
.