KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमार जोसेफ का आईपीएल डेब्यू करवाने का फैसला लिया है. टॉस हारने के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल-हक प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे और उनकी जगह शमार जोसेफ और दीपक हूडा ले रहे होंगे. जोसेफ दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं. याद दिला दें कि लखनऊ ने जोसेफ को मार्क वुड के रिप्लेस्मेंट के तौर पर जोसेफ को अपनी टीम से जोड़ा था.
टीम मैनेजमेंट अभी तक विदेशी तेज गेंदबाज के लिए नवीन उल-हक का रुख कर रही थी, लेकिन नवीन की जमकर कुटाई हुई है. इसलिए उनकी जगह कोलकाता के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज की जगह शमार जोसेफ को दी गई है. ये पहला मौका होगा जब जोसेफ आईपीएल के इतिहास में सबसे पहला मैच खेल रहे होंगे. उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने अभी तक 2 टेस्ट मैचों में 13 विकेट चटका दिए हैं और उनकी गति निरंतर क्रिकेट जगत के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है.
टी20 क्रिकेट में जोसेफ के पास ज्यादा अनुभव नहीं है क्योंकि अब तक उन्होंने केवल 2 ही मैच खेले हैं. उन्हें वुड के रिप्लेस्मेंट के तौर पर LSG ने 3 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. जोसेफ के अलावा LSG की टीम में क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के रूप में 3 अन्य विदेशी खिलाड़ी खेल रहे होंगे. गेंदबाजी में लखनऊ से इस सीजन मयंक यादव के रूप में एक बड़ा स्टार निकल कर सामने आया है, अब अपने पहले ही मैच में जोसेफ भी अपनी धारदार और तेज गति की गेंदबाजी से तहलका मचा सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल ((विकेटकीपर)/कप्तान), दीपक हूडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर
यह भी पढ़ें:
KKR VS LSG: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11