रोहित शर्मा के खिलाफ इंग्लिश टीम की साजिश, पेसर का सीरीज से पहले खुलासा, खास बॉल से वार करने की योजना

हैदराबाद. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मंगलवार को इंडिया के बैटर के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी योजना का खुलासा किया. उन्होंने बताया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शॉर्ट पिच गेंदों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल से नियंत्रित करना उनकी और उनकी टीम की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हराने की योजना में प्रमुखता से शामिल होगा.

पहला टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा और वुड ने कहा कि पिचों की प्रकृति धीमी होने के बावजूद उनकी रणनीति में मदद मिल सकती है. वुड ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हां, जब मैं वहां मैदान पर उतरूंगा तो परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा. यहां बाउंसर का कम ही इस्तेमाल होता है लेकिन पिच कभी-कभी दोहरी गति वाली हो सकती है और यदि यह धीमी भी है तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है क्योंकि बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि रोहित जैसा खिलाड़ी शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा. इसका मतलब सिर्फ यह है कि मुझे बेहद सटीक होना होगा और सही समय पर गेंदबाजी करनी होगी.’’

कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है लेकिन वुड ने कहा कि टीम परिस्थितियों के अनुकूल ढलने को भी तैयार है. वुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. मुझे लगता है कि कभी-कभी यह समझदारी होती है कि आप अपनी स्थिति मजबूत करो और फिर जब मौका आए तो (भारत पर) वापस दबाव डालो.’’

Tags: India vs Engalnd, Mark Wood, Rohit sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *