हाइलाइट्स
सरफराज खान 60 गेंदों पर 56 रन बनाए
सूर्यकुमार यादव ने सरफराज की तारीफ की
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 साल के सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में बेहतरीन पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज की इस पारी को देखकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव भी आश्चर्यचकित रह गए. सरफराज उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब भारत शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट 9 गेंदों के भीतर गंवा चुका था. इसके बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की बड़ी बढ़त की नींव रखी.
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इस दौरान टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. सरफराज के अर्धशतक को देखकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर झट से एक बेहतरीन मैसेज लिख डाला. सूर्या और सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सरफराज खान की फिफ्टी वाली फोटो शेयर कर लिखा, ‘ टाइगर भूखा है.’ सरफराज खान मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट की पांच पारियों में 3 अर्धशतक के साथ 200 रन बना चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर बैटिंग में सरफराज ने किया प्रभावित
सरफराज खान ने राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से सरफराज ने मिडिल ऑर्डर में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. मुंबई के इस बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी का स्कोर किया था. उनकी इस बेशकिमती पारी के दम पर भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने में सफल रहा. हालांकि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में सरफराज खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर खेला अपरकट
धर्मशाला टेस्ट मैच में इस उदीयमान खिलाड़ी ने शुरुआत धीमी की लेकिन जल्दी ही रफ्तान पकड़ ली. सरफराज ने इस दौरान अपने एक बेहतरीन शॉट से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने मार्क वुड की 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर शानदार तरीके से अपरकट लगाते हुए उसे बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया. इस शॉट में उनकी बेहतरीन टाइमिंग दिखी. हालांकि वह अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके. हालांकि जहीर खान का कहना है कि सरफराज को अब इस पारी को शतक में तब्दील करने की ओर देखनी होगी.
.
Tags: IND vs ENG, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 22:14 IST