रोहित के साथी ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ी तीसरी फिफ्टी, सूर्यकुमार यादव बोले- टाइगर भूखा है…

हाइलाइट्स

सरफराज खान 60 गेंदों पर 56 रन बनाए
सूर्यकुमार यादव ने सरफराज की तारीफ की

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 साल के सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में बेहतरीन पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज की इस पारी को देखकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव भी आश्चर्यचकित रह गए. सरफराज उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब भारत शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट 9 गेंदों के भीतर गंवा चुका था. इसके बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की बड़ी बढ़त की नींव रखी.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इस दौरान टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. सरफराज के अर्धशतक को देखकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से रहा नहीं गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर झट से एक बेहतरीन मैसेज लिख डाला. सूर्या और सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं. चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सरफराज खान की फिफ्टी वाली फोटो शेयर कर लिखा, ‘ टाइगर भूखा है.’ सरफराज खान मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट की पांच पारियों में 3 अर्धशतक के साथ 200 रन बना चुके हैं.

अविश्वसनीय! सरफराज खान ने टेके घुटने… और सचिन के स्टाइल में गेंद को भेज दिया बाउंड्री पार, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज

9 बल्लेबाज… जिनका 100वें टेस्ट में नहीं खुला खाता, 3 भारत के ही दिग्गज, एक के नाम टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन

Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav, Suryakumar Yadav praises sarfaraz khan innings,sarfaraz khan ramp shot, sarfaraz khan fifty, sarfaraz khan cricket career, sarfaraz khan team india, sarfaraz khan 3rd fifty, sarfaraz khan fifty vs england, ind vs eng, india vs england, ind vs eng test, ind vs eng test series, mark wood, India vs England , IND vs ENG 5th test , Sarfaraz Khan fifty , Sarfaraz Khan , sarfaraz khan life style, sarfaraz khan wife, sarfaraz khan strunggle story, sarfaraz khan net worth, Indian Cricket Team , Team India , Cricket , IND vs ENG , Cricket news in Hindi

मिडिल ऑर्डर बैटिंग में सरफराज ने किया प्रभावित
सरफराज खान ने राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से सरफराज ने मिडिल ऑर्डर में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. मुंबई के इस बल्लेबाज ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी का स्कोर किया था. उनकी इस बेशकिमती पारी के दम पर भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने में सफल रहा. हालांकि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में सरफराज खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर खेला अपरकट
धर्मशाला टेस्ट मैच में इस उदीयमान खिलाड़ी ने शुरुआत धीमी की लेकिन जल्दी ही रफ्तान पकड़ ली. सरफराज ने इस दौरान अपने एक बेहतरीन शॉट से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने मार्क वुड की 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर शानदार तरीके से अपरकट लगाते हुए उसे बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया. इस शॉट में उनकी बेहतरीन टाइमिंग दिखी. हालांकि वह अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके. हालांकि जहीर खान का कहना है कि सरफराज को अब इस पारी को शतक में तब्दील करने की ओर देखनी होगी.

Tags: IND vs ENG, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *