रोहित के पास धोनी और विराट को पछाड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 4 रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

हाइलाइट्स

रोहित अपनी कप्तानी में 39 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुके हैं
हिटमैन की लगभग 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन मे नाम से फेमस रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ 4 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस दौरान वह दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम हाल में साउथ अफ्रीका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराकर लौटी है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने हाल में यूएई को टी20 सीरीज में हराकर भारत से दो दो हाथ करने आई है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारत के इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 में से 39 टी20 जीते हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 72 मैचों में से 41 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं. भारतीय टीम यदि टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने में सफल रही तो, वह माही को पछाड़कर टी20 में भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं.

फॉर्म ने दिया धोखा तो स्टार बल्लेबाज को आई घरेलू क्रिकेट की याद, 5 साल बाद खेलेगा रणजी ट्रॉफी मैच

IND vs AFG Pitch Report: मोहाली में कौन करेगा राज, बल्लेबाज मचाएंगे धूम या गेंदबाजों की होगी चांदी, जानिए रिपोर्ट कार्ड

बतौर कप्तान रनों के मामले में रोहित को छोड़ देंगे पीछे
टी20 में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली आगे हैं. विराट के नाम 50 मैचों में 1570 रन दर्ज हैं. 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने 51 टी20 मैचों में बतौर कप्तान अभी तक 1527 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 44 रन बनाते ही वह विराट को पीछे छोड़ देंगे. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में अपना 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्व के पहले पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित ने अभी तक 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

18 छक्के जड़ते ही रोहित के नाम हो जाएगा बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 18 छक्के जड़ते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर लेंगे. रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे के लिए 18 सिक्स की जरूरत है. यदि रोहित ऐसा करने में सफल रहे तेा वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे जिसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के होंगे. रोहित के नाम कुल 582 छक्के दर्ज हैं. उन्होंने 464 इंटरनेशनल मैचों में यह 582 सिक्स जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिनके नाम 553 छक्के हैं.

Tags: IND vs AFG, India vs Afghanistan, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *