<p style="text-align: justify;">देश के कई हिस्सों से लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं कि राशन कार्ड बनाने या उसमें सुधार कराने के नाम पर कुछ सरकारी कर्मचारी लोगों से खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं. जरूरतमंद परिवार, जिनके लिए राशन कार्ड एक बड़ी सहूलियत है, वो ऐसे कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार से परेशान हो रहे हैं. राशन कार्ड बनवाने के लिए कभी दस्तावेजों की कमी बताई जाती है तो कभी फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यहां करें भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">लेकिन ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ अब आम लोग सीधे शिकायत कर सकते हैं. अगर कोई सरकारी कर्मचारी राशन कार्ड बनवाने के एवज में रिश्वत मांग रहा है तो सबसे पहले अपने जिले के जिला पूर्ति अधिकारी (DFSO) या खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में शिकायत दर्ज कराएं. वहां से अगर कार्रवाई नहीं होती है तो आप राज्य के लोकायुक्त, राज्य सतर्कता विभाग (Vigilance Department) या एंटी करप्शन ब्यूरो में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज कराई जा सकती है शिकायत</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा हर राज्य की सरकार ने अपने-अपने जनसुनवाई पोर्टल भी बनाए हैं, जहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. कई राज्यों में टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिन पर कॉल कर सीधे भ्रष्टाचार की शिकायत की जा सकती है. केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले CPGRAMS (Centralized Public Grievance Redress And Monitoring System) पर भी इस तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. आइए आपको अलग अलग राज्यों के टोल फ्री नंबरों की जानकारी देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/utility-news/train-cancelled-in-the-month-of-june-until-this-date-check-the-details-before-travelling-2962943">जून में इस तारीख तक ट्रेनें कैंसिल, इस रूट के यात्रियों को होंगी मुश्किलें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">अरुणाचल प्रदेश – 03602244290<br />आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977<br />असम – 1800-345-3611<br />बिहार- 1800-3456-194<br />छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663<br />गोवा- 1800-233-0022<br />गुजरात- 1800-233-5500<br />हरियाणा – 1800–180–2087<br />हिमाचल प्रदेश – 1800–180–8026<br />झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512<br />कर्नाटक- 1800-425-9339<br />केरल- 1800-425-1550<br />मध्यप्रदेश- 181<br />महाराष्ट्र- 1800-22-4950<br />मणिपुर- 1800-345-3821<br />मेघालय- 1800-345-3670<br />मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891<br />नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705<br />ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760<br />पंजाब – 1800-3006-1313<br />राजस्थान – 1800-180-6127<br />सिक्किम – 1800-345-3236<br />तमिलनाडू – 1800-425-5901<br />तेलंगाना – 1800-4250-0333</p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह से अलग अलग राज्यों में टोल फ्री शिकायत नंबरों की सुविधा उपलब्ध है. ज्यादा और नई जानकारी के लिए आप अपने राज्य के संबंधित पोर्टल से भी संपर्क कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/utility-news/railway-will-introduce-new-rule-for-waiting-ticket-passengers-they-will-know-the-status-much-before-four-hours-know-the-details-2962689">4 नहीं अब इतने घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, रेलवे लाने जा रही नया नियम</a></strong></p> .