Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. इसमें शामिल होने का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित भी किया जाएगा.
केसी वेणुगोपाल ने जाताया था आभार
राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़े ट्रस्ट ने पिछले दिनों सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण भेजा था. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने अयोध्या जाने के सवाल पर ट्रस्ट के न्योते को लेकर आभार जताते हुए कहा था कि 22 जनवरी को पता चल जाएगा.