राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने दी बधाई, कहा- आपकी जिंदगी में…

नई दिल्ली. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी को भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर टिकी होंगी. 22 जनवरी, 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या में इतिहास रचा जाने वाला है. कल राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय प्रसंशकों को राम मंदिर के उद्घाटन पर बधाई दी. दरअसल, केशव महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह बधाई देते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केशव महाराज ने कहा,” नमस्ते सभी को.. मैं साथ अफ्रीका में रह रहे इंडियन कम्युनिटी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन की बहुत बहुत बधाई देना चाहूंगा. ये आपकी जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आए. जय श्री राम.”

सुनील गावस्कर का बयान, कहा- भारत के खिलाफ नहीं आएगा बैजबॉल काम, काउंटर करने के लिए ये दिग्गज काफी

बता दें कि केशव महाराज के पूर्वज भारत के रहने वाले थे. उनका उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गहरा नाता था. इसका खुलासा खुद केशव महाराज के पिता ने एक इंटरव्यू में किया था. केशव महाराज के पिता आत्मानंद महाराज ने कहा था कि उनके पूर्व 1874 के आसपास नौकरी की तलाश में सुल्तापुर को छोड़कर साउथ अफ्रीका चले गए थे. बावजूद इसके केशव महाराज ने अपने हिंदू रिति रिवाजों को नहीं छोड़ा है.

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया शामिल

केशव महाराज बजरंग बली यानी हनुमान जी के भक्त हैं. उनका बजरंग बली में अटूट विश्वास है. जब भी वे मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो अक्सर ये देखा जाता है कि उनकी एंट्री पर राम सिया राम गाना बजने लगता है.

Tags: Keshav Maharaj, Ram Mandir, South africa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *