राम के नाम पर आध्यात्मिक ऐप्स की बढ़ गई ट्रैफिक, पूजा सामग्री की होम डिलीवरी भी बढ़ी

Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्या स्थित राम मंदिर में आज, यानी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, आकाश अंबानी सहित देशभर की जानी-मानी हस्तियां इस आयोजन में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रही हैं. राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पिछले कुछ दिनों से पूरा देश राम-मय हो गया है. इस मौके के लिए एक अलग ही माहौल बना है. जनमानस में अपार उत्साह है. इसका सीधा लाभ आध्यात्मिक ऐप्स को भी मिल रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साहित लोग आध्यात्मिक ऐप्स की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं.

आध्यात्मिक प्लैटफॉर्म्स पर ट्रैफिक बढ़ा

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित स्टार्टअप वामा के सह-संस्थापक मनु जैन कहते हैं कि जैसे नोटबंदी के बाद पेटीएम को फायदा हुआ था, कुछ उसी तरह का समय अब आध्यात्मिक ऐप्स के लिए है और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि इस महीने उनके प्लैटफॉर्म पर ट्रैफिक में 35 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है. श्रीमंदिर और उत्सव ऐप सहित ऐसी अन्य ऐप्स को भी ऐसा फायदा मिल रहा है.

पूजा सामग्रियों की होम डिलीवरी भी बढ़ी

अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डेवलप हुए इस ट्रेंड को देखते हुए निवेशकों का मानना है कि राम मंदिर के कार्यक्रम के बाद इस बाजार में विकास की संभावनाएं जगी औरव खुली हैं. आनेवाले दिनों में ऐसे अवसरों के बीच इसमें तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है.

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स भी हुए एक्टिव

राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर आध्यात्मिक ऐप्स के साथ ही साथ, बिगबास्केट, जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगीइंस्टामार्ट जैसे क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म भी इस अवसर का लाभ उठाने से वंचित रहना नहीं चाहते. इन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स ने अपने प्लैटफॉर्म पर अगरबत्ती, नारियल, मिठाई और दीयों जैसी पूजा सामग्रियों की अलग कैटेगरी बना डाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *