‘रामायण’ की वो खलनायिका, नाक कटवाने के मिले थे जिसे 30 हजार, सूर्पणखा से बनीं बिजनेस क्वीन

Last Updated:

रामानंद सागर की ‘रामायण’ को शायद ही लोग कभी भुला पाएंगे. साल 1987 से 1988 तक दूरदर्शन पर आने वाले इस शो ने घर-घर में इसके किरदारों को बड़ी पहचान दिलाई थी. फिर चाहे वो राम-सीता हों या रावण और हनुमान. लेकिन एक कि…और पढ़ें

'रामायण' की वो खलनायिका,  नाक कटवाने के मिले थे जिसे 30 हजार

कई हिंदी फिल्मों में किया काम

हाइलाइट्स

  • रेणु धारीवाल ने रामायण में सूर्पणखा का किरदार निभाया.
  • रामायण के लिए रेणु को 30 हजार रुपये मिले थे.
  • अब रेणु अपने पति का करोड़ों का कारोबार संभाल रही हैं.

नई दिल्ली. रामानंद सागर की ‘रामायण’ के किरदारों को लोग असल जिदंगी में भी भगवान की तरह ही पूजने लगे थे. इसी शो में एक्ट्रेस रेणु धारीवाल ने सुर्पणखा का रोल निभाया था. रेणु सिर्फ चार एपिसोड में नजर आई थीं. लेकिन सूर्पणखा के रोल से उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब इंप्रेस किया था.

रेणु एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. एक्टिंग से तो उनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. लेकिन उनकी बंगाली मां ने उनका ये सपना पूरा करने में उनका साथ दिया. रेणु घरवालों को बिना बताए मुंबई आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने रोशन तनेजा की एक्टिंग क्लास में एडमिशन लिया. इनके साथ उस वक्त बैच में कभी सुपरस्टार रहे गोविंदा भी पढ़ा करते थे.

थिएटर से मिला रामायण का टिकट

देखते ही देखते रेणु थिएटर करने लगीं. एक नाटक ‘पुरुष’ में उन्होंने मां की भूमिका निभाई थी,जिसे काफी पसंद किया गया थ. वहां रामानंद सागर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें पता चला कि इतनी छोटी उम्र में रेणु इतना परिपक्व किरदार निभा रही हैं, ये देख वह खुश हो गए और उन्होंने उसी वक्त उन्हें सूर्पणखा की भूमिका के लिए ऑडिशन के लिए बुलाया. रेणु ने बताया कि उन्होंने ‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान 2 महीने तक कड़ी मेहनत की थी.. इसके लिए उन्हें 30 हजार रुपये मिले.इस किरदार से कभी न मिटने वाली पहचान मिली थी. लोग उन्हें सड़कों, बसों, हर जगह पहचानने लगे.

शाहरुख खान की फिल्म में आ चुकीं नजर

सूर्पणखा के रोल ने बना दिया था स्टार

‘रामायण’ के बाद रेणु को बीआर चोपड़ा की सीरीज ‘चुन्नी’, पंजाबी फिल्म ‘मरही दा दीवा’, और हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ जैसी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान की बहन की भूमिका अदा की थी. लेकिन कुछ वक्त एक्टिंग करने के बाद रेणु ने एक्टिंग को अलविदा कहकर शादी रचा ली थी. अब वो अपने पति का बिजनेस संभाल रही हैं. आज वो करोड़ों का कारोबार देख रही हैं और इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं.

बता दें कि रेणु धारीवाल, जिन्होंने रामायण में रावण की बहन सूर्पणखा का किरदार निभाया था, इस एक रोल ने उन्हें ताउम्र पहचान दी थी. एक्टिगं में धाक जमाने के बाद उन्होंने राजनीति में भी अपना करियर बनाया.

homeentertainment

‘रामायण’ की वो खलनायिका, नाक कटवाने के मिले थे जिसे 30 हजार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *