रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले फ्री में देखिए रामायण पर बनी ये 8 फिल्में, ज्ञान के साथ बढ़ेगी भक्ति

Ramayana Movies

अयोध्या में जल्द ही रामलला विराजमान होने वाले हैं. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है. इस खास दिन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. पूरा देश राममय हो चुका है. ऐसे में जहां देखो वहां लोग बस राम मंदिर की ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस राममय माहौल में ये हैं रामायण पर आधारित कुछ फिल्में जिन्हें आप देख सकते हैं.

Ramayana Movies

संपूर्ण रामायण

1961 में रिलीज हुई बाबूभाई मिस्त्री द्वारा निर्देशित ‘संपूर्ण रामायण’ 3 घंटे की एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें भगवान श्री राम के जन्म से लेकर उनके रावण को पराजित करने तक के सफर को खूबसूरती से दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

लव कुश

वी. मधुसूदन राव की निर्देशित ‘लव कुश’ फिल्म भगवान राम के जुड़वां बेटों लव और कुश की कहानी पर आधारित है. इसमें जीतेंद्र, जया प्रदा और अरुणा ईरानी जैसे स्टार कलाकार शामिल है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

राम सेतु

साल 2022 में आई अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें रामायण में चर्चित राम सेतु जिसकी मदद से भगवान श्री राम माता सीता से मिलने लंका पहुंचे थे, उसके बारे में है. इसे आप अमेजन प्राइम विडियो पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

आदिपुरुष

2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण का ही एक छोटा रूप है, जिसमें 3 घंटे के अंदर रामायण की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे हैं और कृति सेनन माता जानकी के रूप में नजर आ रही हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

सेतु बंधन

फादर ऑफ इंडियन सिनेमा कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की ओर से निर्देशित ‘सेतु बंधन’ एक साइलेंट फिल्म है, जिसमें श्री राम ने समुद्र पर जिस सेतु का निर्माण किया था उसके निर्माण की कहानी को दिखाया गया है.

Ramayana Movies

बजरंबली

1976 में चंद्रकांत की ओर से निर्देशित फिल्म ‘बजरंबली’ प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जिन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है, उनके ऊपर आधारित है. इस फिल्म में श्री राम और माता जानकी के प्रति उनकी भक्ति और समर्पण को दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

हनुमान

2005 में आई ‘हनुमान’ एक एनिमेटेड फीचर फिल्म है, जिसमें हनुमान जी के जन्म से लेकर उनके प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति और प्रेम को दिखाया गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Ramayana Movies

रावण

साल 2010 में आई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘रावण’ में कलियुग में जो लोग रावण का रूप धारण कर बैठे हैं उसको दर्शाता है. इस फिल्म में अभिषेक रावण का किरदार निभा रहे हैं और ऐश्वर्या सीता के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *