हाइलाइट्स
राम मंदिर की झलकियों वाली खास तस्वीर के साथ एडिट करें अपनी फोटो.
रामलला के साथ अपनी तस्वीर लगाने का प्रोसेसर काफी आसान है.
राम मंदिर समारोह को लेकर आज देश पूरी तरह से राममय हो चुका है. प्राण-प्रतिष्ठा के साथ आज 500 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस खास अवसर पर राम नगरी अयोध्या आज दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गई है. आज के दिन हर कोई अयोध्या तो नहीं जा सकता है, लेकिन जश्न मनाने के लिए प्रभु राम के साथ अपनी फोटो ज़रूर ले सकता है.
यहां हम आपके साथ राम मंदिर की झलकियों वाली कुछ खास तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसके साथ आप अपनी फोटो को भी एडिट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अपनी फोटो को राम मंदिर और रामलला के साथ लगा सकते हैं.

रामलला के साथ अपनी तस्वीर लगा सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक करके आप इस फोटो को डाउनलोड कर लें.

इस तस्वीर के साथ भी एडिट कर सकते हैं अपनी फोटो.
इस लिंक पर भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं रामलला की तस्वीर
ऊपर दी गई फोटो पर अपनी फोटो को लगाने के लिए आप किसी भी फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद अपने फोन में कोई भी फोटो एडिटिंग ऐप ओपेन कर लें. उदाहरण के तौर पर यहां हम Canva की बात कर रहे हैं. कैनवा खोल लें. यहां पर अब पहले अपलोड बटन पर टैप करें और डाउनलोड की गई फोटो को अपलोड कर लें.
ये भी पढ़ें- आज पहले रामधुन सुनें फिर करें बात, फ्री में डाउनलोड करें रामलला की रिंगटोन
अब आपके सामने ऊपर दी गई फोटो खुल जाएगी. इसके बाद आपको फिर से अपलोड पर जाना होगा और गैलरी से अपनी कोई पसंदीदा फोटो को अपलोड करना होगा.
इसके बाद राइट में नीचे की तरफ दिए सफेद बॉक्स में अपनी फोटो को रीसाइज़ करके फिट करें, और फिर डाउनलोड का बटन प्रेस कर दें. इस तरह से राम मंदिर की इस खूबसूरत तस्वीर के साथ आपकी फोटो भी लग जाएगी.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 11:39 IST