नई दिल्ली: रश्मिका मंदाना फिलहाल जापान में हैं. वे वहां क्रंचीरोल एनिमे अवॉर्ड में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वे और विजय देवरकोंडा एक ऐसे मौके की तलाश में हैं, जिसमें वे फिर से साथ में स्क्रीन साझा कर पाएं. दोनों सितारों को ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्मों में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दोनों के फैंस उन्हें लंबे वक्त से साथ काम करते हुए देखने की ख्वाहिश पाले हुए हैं, जो अब पूरी होती लग रही है, क्योंकि दोनों सितारे भी ऐसा ही चाहते हैं.
रश्मिका मंदाना ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ‘हम ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं, जिसमें हम साथ काम कर सकें. वाकई में लंबा वक्त हो गया है और मैं देख सकती हूं कि फैंस हमें फिर से साथ देखने के लिए बेताब हैं. अगर आगे कोई दिलचस्प प्रोजेक्ट मिलता है, तो जरूर साथ आएंगे.’ अफवाहें हैं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि रूमर्ड कपल ने कभी पब्लिक के सामने अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया है.

(फोटो साभार: Twitter@Rashmikadelhifc)
विजय देवरकोंडा के करीब हैं रश्मिका मंदाना?
रश्मिका मंदाना ने कुछ दिनों पहले प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक फैन के पोस्ट पर रिप्लाई किया था, जिसमें फैन उन्हें ‘भारत का नेशनल क्रश’ बता रहा है. पोस्ट में आगे लिखा है कि उनके पति ‘वीडी’ की तरह होने चाहिए, जो विजय देवरकोंडा के नाम का शॉर्ट वर्जन भी है. रश्मिका मंदाना ने फैन की पोस्ट पर रिप्लाई किया, ‘यह वाकई में सच है.’ एक्ट्रेस ने ‘वी आर युवा’ को दिए इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर कहा था, ‘विजू और मैं साथ में आगे बढ़े. इसलिए, आज मैं अपनी जिंदगी में जो कुछ भी करती हूं, उसमें उनका योगदान होता है.’
रश्मिका मंदाना को सपोर्ट करते हैं विजय देवरकोंडा
रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा की सलाह को गंभीरता से लेती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें उनकी सलाह लेती हूं. मुझे उनकी राय की जरूरत पड़ती है. उन्होंने मुझे किसी दूसरे की अपेक्षा ज्यादा सपोर्ट किया है. मुझे लगता है कि वे एक ऐसे शख्स हैं, जिनका मैं वाकई में सम्मान करती हूं.’ ऐसी अफवाहें भी सामने आई थीं कि विजय ने रश्मिका से सगाई कर ली है. तब विजय ने ‘लाइफस्टाइल एशिया’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं फरवरी में न शादी करने जा रहा हूं और न ही सगाई. ऐसा लगता है कि प्रेस हर दो साल में मुझे शादी करते हुए देखना चाहती है. मैं हर साल ऐसी अफवाहें सुनता हूं.’
.
Tags: Rashmika Mandanna, Vijay Deverakonda
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 01:53 IST