ये हुई ना बात! अब आपके घर के आंगन में फटाफट पहुंच जाएगी ये SUV, बुकिंग के इतने दिन बाद मिल रही डिलीवरी

टाटा मोटर्स के फ्लैगशिप मॉडल में टाटा सफारी भी शामिल है। कंपनी ने सफारी का ऑल न्यू मॉडल अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया था। इस SUV को 10 कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपए से लेकर 27.34 लाख रुपए तक है। इस SUV को हर महीने 2 हजार से ज्यादा लोग खरीद रहे हैं, लेकिन जनवरी में इसे 2,893 लोगों ने खरीदा था। अचानक बढ़ी डिमांड के बाद भी कंपनी ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करा रहा है। फरवरी में इसके वेटिंग पीरियड कम हुआ है।

इस महीने आप सफारी को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तब आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सफारी का वेटिंग पीरियड घटकर 6 सप्ताह (42 दिन) तक हो गया है। इसमें भी आप सफारी का कौन सा वैरिएंट, कलर, ट्रांसमिशन ले रहे हैं, वेटिंग इस पर भी डिपेंड करती है। इसके साथ आपके शहर और डीलर पर भी वेटिंग निर्भर करती है। कुल मिलाकर बुकिंग के मैक्सिमम 42 दिन पर सफारी आपके घर के आंगन में खड़ी होगी।

मारुति ला रही ये 10 नई कार, सभी की कीमत 10 लाख रुपए से कम

फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित SUV
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी को 5-स्टार रेटिंग मिली है। टाटा ने पिछले साल ही सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था। सफारी फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नया 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में ADAS टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। ग्राहकों को कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जिसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

टियागो EV और सिट्रोन eC3 को अब कौन पूछेगा? आ रही 400Km वाली ई-कार

सफारी रेड डार्क एडिशन भी पेश किया
टाटा मोटर्स ने इसी महीने खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सफारी रेड डार्क एडिशन को पेश किया था। इस लेकर कंपनी ने कहा था कि यह एक नया डार्क पर्सनैलिटी है जो स्पोर्टीनेस और मैगनेटिक प्रोफाइल को दिखाता है। टाटा सफारी डार्क एडिशन को ओबेरॉन ब्लैक पेंट स्कीम और चारकोल ब्लैक R19 एलॉय व्हील्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें फेंडर बैजिंग, फॉग लैंप इंसर्ट और ब्रेक कैलिपर्स पर आकर्षक रेड हाइलाइट्स हैं। इसके इंटीरियर में कारमेलियन रेड और स्टील ब्लैक थीम है, जो रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डार्क क्रोम इंसर्ट से लैस है। डैशबोर्ड पर एक स्टील ब्लैक फिनिश दिखता है, जिसके चारों ओर एक रेड LED स्ट्रिप लाइट मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *