Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 सबसे प्रतीक्षित रियलिटी टीवी शो में से एक है. जबसे बिग बॉस 17 खत्म हुआ है, तबसे यह शो चर्चा में है. लोग इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इस बार कौन से सेलिब्रिटीज अपने डर का सामना करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने नए सीजन के लिए कास्टिंग शुरू कर दी है और बिग बॉस 17 के कई प्रतियोगियों जैसे अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और विक्की जैन से शो के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, उनमें से अभिषेक ने कथित तौर पर इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 स्टार जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को भी ऑफर मिला है. हाल ही में फिल्मीबीट ने बताया कि ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार हर्षद चोपड़ा को भी शो ऑफर किया गया है. हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. इस बार झलक दिखला जा 11 के कई कंटेस्टेंट्स को भी शो का ऑफर दिया गया है. शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और विवेक दहिया को ऑफर दिया गया है. अब झलक दिखला जा 11 के एक और प्रतियोगी का नाम सामने आया है जो शो का हिस्सा बन सकता है. जी हां, टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा 11 की स्टार संगीत फोगाट और अद्रिजा सिन्हा को रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ऑफर किया गया है.