‘यह बहुत मायने रखता है’, मनीषा रानी ने एक्टिंग में मारी एंट्री, कहा- अब खुद को एक्ट्रेस कह सकती हूं

Last Updated:

Manisha Rani On Acting Debut: मनीषा रानी ने ‘हाले दिल’ शो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है. वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पॉपुलर हुई थीं. हाल ही में मनीषा रानी ने कहा कि अब वह खुद को कॉन्फिडेंस के साथ एक्ट्रेस…और पढ़ें

मनीषा रानी ने एक्टिंग में मारी एंट्री, कहा- अब खुद को एक्ट्रेस कह सकती हूं

मनीषा रानी ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर की बात.

हाइलाइट्स

  • मनीषा रानी ने ‘हाले दिल’ से एक्टिंग में कदम रखा.
  • मनीषा ने ‘हाले दिल’ में इंदु का किरदार निभाया.
  • मनीषा ने कहा- अब वह खुद को एक्ट्रेस कह सकती हैं.

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की फाइनलिस्ट मनीषा रानी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्ट्रीमिंग टाइटल ‘हाले दिल’ से की है. उन्होंने बताया कि इतने समय बाद एक्टिंग और स्क्रिप्टेड स्टोरीटेलिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के बारे में क्यों सोचा. मनीषा ने बताया कि अब वह खुद को एक एक्ट्रेस कहने के काबिल हुई हैं.

मनीषा बताती हैं, ‘लोग अक्सर मुझसे पूछते थे कि मैं खुद को एक्टर क्यों नहीं कहती और ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि मैंने अभी तक यह हक नहीं कमाया है. अब जब मैंने एक प्रोजेक्ट में अच्छी तरह से मुख्य भूमिका निभाई है, तो मैं आत्मविश्वास से खुद को एक्टर कह सकती हूं और अपना बायो अपडेट कर सकती हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

मनीषा रानी ने निभाया इंदु का रोल?

मनीषा ने ‘हाले दिल’ में इंदु का किरदार निभाया है, जो एक प्यारी, मासूम महिला है, जिसकी कहानी कई भारतीय महिलाओं के अनुभव को दर्शाती है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘इंदु मेरी तरह ही प्यारी, मजेदार और जिंदादिल है. उसकी कहानी दिल टूटने और जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में है.’

अपने किरदार को लेकर क्या बोलीं मनीषा रानी?

मनीषा का कहना है कि इस कहानी से कई भारतीय महिलाएं खुद को जोड़कर देखेंगी. उन्होंने कहा, ‘उसकी मासूमियत, उसके बोलने का तरीका, खासकर गोरखपुर शैली की बोली, इंदु की नींव बन गई.’ अपने चुलबुले व्यक्तित्व के चलते मनीषा को रोमांटिक सीन शूट करना थोड़ा मुश्किल लगा.

रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान हंसने लगी थी

उन्होंने कहा, ‘जब भी हम रोमांटिक सीन शूट करते हैं तो मैं बेकाबू होकर हंसने लगती. अपना चेहरा सीधा रखना मुश्किल था. निर्देशक को मुझे बैठाकर सीन के पीछे की भावनाओं को समझाना पड़ा.’

‘हाले दिल’ शो में है खास मैसेज

मनीषा रानी ने बताया कि शो का एक मुख्य संदेश यह है कि कैसे महिलाएं शादी के बाद अपनी पहचान खो देती हैं. उन्होंने बताया, ‘एक महिला न केवल अपना घर और परिवार छोड़ती है, बल्कि अपना नाम भी छोड़ती है. वह मिसेज शर्मा, मिसेज गुप्ता या मेरे मामले में मिसेज विवेक बन जाती है.’

homeentertainment

मनीषा रानी ने एक्टिंग में मारी एंट्री, कहा- अब खुद को एक्ट्रेस कह सकती हूं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *