यहां 2500 रुपये में मिल रहे हैं ब्रांडेड गीज़र, भरा पड़ा है स्टॉक, पूरा दिन मिलेगा गर्म-गर्म पानी

हाइलाइट्स

गैस स्टोव पर पानी गर्म करना काफी झंझट वाला काम लगता है.
फ्लिपकार्ट पर कई ऐसे गीज़र हैं जो काफी सस्ते मिल रहे हैं.
जानिए कुछ ऐसे गीज़र के बारे में जिनकी कीमत 2000 रुपये के करीब है.

Best Geyser online: कपकपाने वाली सर्दी अब होने लगी है. सुबह कोहरा इतना हो रहा है कि बिस्तर से बाहर निकलने का दिल नहीं करता है. ऐसे में कोई नहाने के लिए कह दे तो बहुत आलस आता है. खासतौर पर तब जब बिस्तर से निकल कर गैस स्टोव पर पानी गर्म करने के लिए रखना हो. बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि गीज़र बहुत महंगा आता है और इस वजह से वह नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अगर आपको ये पता चले कि बाज़ार में कुछ ऐसे गीज़र भी आते हैं जिन्हें 2000 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है तो आप भी यकीनन घर उठा लाएंगे.

दरअसल फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल चल रही है और सेल में ग्राहकों को कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ते दाम पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप गीज़र लाने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- ₹500 की इस मशीन से मिनटों में खौलता है पानी, महंगे गीज़र की झंझट खत्म, हर दिन करेगा नहाने का मन

Hindware 3L स्टारोज वाटर गीज़र को फ्लिपकार्ट से स्पेशल प्राइज़ के तहत 35% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस गीज़र को ग्राहक 3850 रुपये के बजाए 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस गीज़र पर 24 महीने की वारंटी मिलती है. इसके टंकी पर 5 साल की और इसके हीटिंग एलिमेंट पर 24 महीने की वारंटी दी जा रही है.

Crompton 5 लीटर वाले इंस्टेंट वाटर गीज़र को ग्राहक स्पेशल प्राइज़ के तहत 49% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस गीज़र को छूट के बाद 7,299 रुपये के बजाए 3,699 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस गीज़र पर ग्राहकों को 2 साल की वारंटी मिलेगी. इसमें 3000W का हाई क्वालिटी कॉपर हीटिंग एलिमेंट मिलता है.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता इंटरनेट तो तुरंत बदल दें ये Setting, मिलने लगेगी फर्राटेदार स्पीड

Orient इलेक्ट्रिक 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीज़र को सेल में काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. ग्राहक स्पेशल प्राइज़ के तहत इस गीज़र पर 52% की छूट पर खरीद सकते हैं. इस गीज़र को डिस्काउंट के बाद 5,490 रुपये के बजाए 2,590 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस गीज़र की टंकी पर कंपनी 5 साल की, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है.

Tags: Flipkart, Tech news, Tech news hindi, Winter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *