‘यशस्वी हमारे पूर्व टीममेट का अटैकिंग वर्जन हैं…’ क्रिस गेल ने दिग्गज से की जायसवाल की तुलना

नई दिल्ली. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अब तक भारत के लिए टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में वह दोहरा शतक लगाने के बाद सुर्खियों में आए. यशस्वी जायसवाल इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी जमकर तारीफ की है. कुछ ने तो उन्हें भारत का अगला वीरेंद्र सहवाग भी बताया. जायसवाल की तारीफ में अब क्रिस गेल भी आए हैं.

क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” यशस्वी हमारे पूर्व टीममेट शिवनारायण चंद्रपॉल के अटैकिंग वर्जन हैं. वह भारत के उभरते हुए सितारे की तरह हैं. हम भविष्य में उनसे बहुत कुछ उम्मीद रखते हैं. उन्हें खुद को इसी तरह आगे बढ़ते देना चाहिए. वह अटैंकिंग खिलाड़ी है. ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ टेस्ट में ही बल्कि टी20 में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. ये उनका खेल है. यशस्वी जैसे खेल रहे हैं. उन्हें वैसे ही खेलते रहना चाहिए.”

अश्विन का एक और गेंदबाजी रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ ‘शतक’ से रचा इतिहास, कपिल देव और कुंबले भी नहीं कर पाए ऐसा

क्रिस गेल ने बेन डकेट द्वारा पास किए कॉमेंट पर भी अपनी बात रखी. गेल ने कहा,” मुझे नहीं लगता कि यशस्वी ने ऐसा खेलना इंग्लैंड से सीखा है. उन्होंने यह स्टाइल अपने कोच और मेंटोर से सीखा है. ऐसा लगता है कि वह 20 साल से क्रिकेट खेल रहा है. सच में, अविश्वसनीय मैं आशा करता हूं कि वह भविष्य में अच्छा करें.”

भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में सबसे बेहतरीन पारी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से देखने को मिली थी. यशस्वी पहले इनिंग इनिंग में फ्लॉप रहे थे. लेकिन दूसरी इनिंग में उनका बल्ला जमकर चला. जायसवाल ने दूसरी पारी में 236 गेंदों में में 214 रन ठोक डाले और भारत के स्कोर को 550 के पार पहुंचाया. भारत ने इस मुकाबले को 434 रन से जीता. देखना दिलचस्प होगा कि रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में यशस्वी कैसा परफॉर्म करते हैं.

Tags: Chris gayle, India Vs England, Team india, Yashasvi Jaiswal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *