नई दिल्ली. टीम इंडिया के लाडले क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सबसे तेजी से हजार रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जिस अंदाज में प्रदर्शन किया है, अगर उसे जारी रखते हैं तो विनोद कांबली (Vinod Kambli) का रिकॉर्ड टूट सकता है. 1990 के दशक में धमाकेदार एंट्री करने वाले विनोद कांबली ने अपने 12वें टेस्ट की 14वीं पारी में 1000 रन बना डाले थे. यह इत्तफाक ही है कि विनोद कांबली की तरह यशस्वी जायसवाल भी बाएं हाथ के बैटर हैं और मुंबई के लिए ही खेलते हैं.
22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस छोटे से करियर में ही एक शतक और एक दोहरा शतक लगा दिया है. यशस्वी का ओवरऑल रिकॉर्ड 6 टेस्ट, 11 पारी, 637 रन है. अगर यशस्वी भारत-इंग्लैंड सीरीज (India vs England) में 363 रन और बना लें तो उनके टेस्ट करियर के हजार रन पूरे हो जाएंगे. उन्होंने सीरीज के पहले दो मैच में 321 रन बना डाले हैं. ऐसे में अगर उनसे अगले 3 मैच में 363 रन बना दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.
श्रीलंका के बैटर ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, रोहित-सचिन को पीछे छोड़ा, पर ईशान किशन से रह गए पीछे
सबसे कम पारी में हजार रन बनाने का संयुक्त विश्व रिकॉर्ड हरबर्ट सटफ्लिक और एवर्टन वीक्स के नाम है. इन दोनों ने नौवें मैच की 12वीं पारी में हजार रन का आंकड़ा छू लिया था. जहां तक सबसे कम टेस्ट मैच में हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है तो यह उपलब्धि डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन ने 7वें टेस्ट की 13वीं पारी में एक हजार रन पूरे किए थे. नील हार्वे (10 टेस्ट, 14 पारी) इस मामले में चौथे और विनोद कांबली पांचवें नंबर पर हैं.
भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो विनोद कांबली के बाद चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है. उन्होंने 11वें टेस्ट की 18वीं पारी में अपने एक हजार रन पूरे किए थे. भारतीय बैटर्स में पुजारा के बाद मयंक अग्रवाल आते हैं. उनहोंने 12 टेस्ट मैच की 19वीं पारी में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था.
.
Tags: India Vs England, Vinod Kambli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 06:16 IST